आदिवासियों का सबसे बड़ा धार्मिक समागम समक्‍का सरक्‍का शुरू-(14-FEB-2014) C.A

| Friday, February 14, 2014
आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में वारंगल जिले के मेदाराम गांव में आदिवासियों का  दुनिया में सबसे बड़ा धार्मिक समागम, समक्‍का सरक्‍का या जठारा 12 फ़रवरी 2014  को शुरू हुआ. समक्‍का सरक्‍का एक 4 दिवसीय द्विवार्षिक मेला है और इसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड के दूर दराज के क्षेत्रों के एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु हिस्सा लेते है. समागम के अधिकारियों ने अस्थायी आवास, बिजली की आपूर्ति और पीने का पानी के व्यापक इंतजाम किए हैं. समागम को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम ने मेदाराम के लिए चार विशेष बसों की व्यवस्था की है.

समक्‍का सरक्‍का समागम के बारे में
समक्‍का सरक्‍का त्योहार आदिवासी योद्धा समक्‍का और उसकी बेटी सारालम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने लोगों की रक्षा करने के लिए काकतीय राजवंश की सेना के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था. इस मेले की औपचारिक शुरुआत में सरक्‍का दैवी को जंगल के एक गांव से स्थानीय समुदाय के बड़ों द्वारा गोदावरी नदी की एक सहायक नदी, जम्‍पन्‍ना के पास मेदाराम गांव में जतारा में विशेष मंच पर लाया जाता है. भक्त मानते हैं कि उनके देवताओं के बलिदान ने उन्हें बचाया है. वे समक्‍का के बेटे जम्‍पन्‍ना के बाद नामित धारा के लाल जल में स्नान करते हैं.


0 comments:

Post a Comment