दिल्ली वेवराइडर्स ने हॉकी इंडिया लीग कप 2014 का ख़िताब जीता-(25-FEB-2014) C.A

| Tuesday, February 25, 2014
दिल्ली वेवराइडर्स ने जेपी पंजाब वारियर्स को पराजितकर हीरो हॉकी इंडिया लीग प्रतियोगिता-2014 का खिताब 23 फरवरी 2014 को जीता. टूर्नामेंट के फाइनल मैच रांची स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने पंजाब के विरुद्ध नियमित 70 मिनट का खेल 3-3 से टाई होने के बाद शूट-आउट में 3-1 का स्कोर बनाया.
इस जीत से दिल्ली की टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 2.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली पंजाब वारियर्स को 1.25 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई. इन दो टीमों के अतिरिक्त, टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम रांची राइनोज को 75 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. रांची ने उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था. 

दिल्ली वेवराइडर्स की कप्तानी सरदार सिंह ने की.   
जेपी पंजाब वारियर्स की कप्तानी जैमी डाइवर ने की.
दिल्ली वेवराइडर्स के हेड कोच सेड्रिक डि'सूजा
जेपी पंजाब वारियर्स के हेड कोच बैरी डांसर
एफआईएच अध्यक्ष लियांड्रो नेगरे  
एफआईएच सीईओ केली फेयरवैदर
हीरो हॉकी इंडिया लीग चेयरमैन डॉ. नरिंदर बत्रा
येस बैंक गर्व पुरस्कार विजेता मार्क नोलेस, जेपी पंजाब वारियर्स
मैन ऑफ द मैच निकोलस जैकोबी, दिल्ली वेवराइडर्स
हीरो गोल ऑफ द मैच अवार्ड नोरिस जोन्स लॉयड, दिल्ली वेवराइडर्स

टूर्नामेंट के अन्य पुरस्कार
पुरस्कार
पुरस्कार-राशि/
ट्रॉफी
विजेता – टीम/खिलाड़ी
एचएचआईएल 2014 की विजेता टीम
2.5 करोड़ रुपये
दिल्ली वेवराइडर्स
लीग की रनर्स अप टीम
1.25 करोड़ रुपये
जेपी पंजाब वारियर्स
लीग में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम
75 लाख रुपये
रांची राइनोज
पोंटी चड्ढा टूर्नामेंट का उदीयमान खिलाड़ी
 20 लाख रुपये
जेपी पंजाब वारियर्स
एयरटेल अधिकतम गोल
10 लाख रुपये
जैमी डाइवर, जेपी पंजाब वारियर्स
स्टार फेयर प्ले
ट्रॉफी
रांची राइनोज
हीरो लीग का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी
 25 लाख रुपये
जाप स्टॉकमान, जेपी पंजाब वारियर्स


0 comments:

Post a Comment