देश के विभिन्न भागों में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की परेशानियां दूर करने के लिए समिति गठित-(22-FEB-2014) C.A

| Saturday, February 22, 2014
देश के विभिन्न भागों विशेषकर मेट्रो शहरों में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की विभिन्न तरह की परेशानियों को देखने के लिए पूर्वोत्तर परिषद के सदस्य एमपी बेजबरुआ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई. इसके गठन की जानकारी 21 फरवरी 2014 को दी गई. यह समिति पूर्वोत्तर के लोगों की समस्याएं दूर करने के उपाए भी सुझाएगी.

समिति के मुख्य कार्य 
मूल निवास से दूर रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की सुरक्षा सहित विभिन्न चिंताओं का पता लगाना.
पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों पर हमले और उनके साथ भेदभाव किए जाने के कारणों का पता लगाना है.
इन चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार को जरुरी उपाय सुझाना.
ऐसी चिंताओं से निपटने के लिए कानूनी उपाय सुझाना.

समिति की पहली बैठक 22 फरवरी 2014 तक होनी है. इसके बाद समिति की बैठक नई दिल्ली स्थित नगालैंड भवन में 18 मार्च 2014 से होगी जिसमें दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र/पेशेवर और अन्य लोग, गैर-सरकारी संस्थान, छात्र-संगठन और अन्य संगठन शामिल होंगे और इस मामले में अपने सुझाव देंगे.

इस मामले में ई-मेल के जरिए mpbcomm.northeast@gmail.com पर सुझाव भेजे जा सकते है.



0 comments:

Post a Comment