महिला टेनिस संघ की वरीयता सूची में चीन की ली ना को दूसरा स्थान-(20-FEB-2014) C.A

| Thursday, February 20, 2014
महिला टेनिस संघ (वुमेन टेनिस एसोसिएशन) द्वारा 17 फ़रवरी 2014 को जारी वरीयता सूची में चीन की ली ना को वरीयता क्रम में दूसरा स्थान दिया गया है. महिला टेनिस संघ द्वारा एकल ख़िताब में द्वितीय स्थान पर आनेवाली ली नाएशिया की प्रथम (महिला, पुरुष) टेनिस खिलाड़ी हैं.
कुल 6690 अंक प्राप्त कर वे अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी 17 बार ग्रैंड स्लैम विजेता तथा 12380 अंक प्राप्त करनेवाली सेरेना विलियम्स के समीप पहुँचने में कामयाब रहीं. 2013 में इस संघ द्वारा जारी सूची में सेरेना विलियम्स का स्थान तीसरा था. इससे पूर्व एशियाई खिलाडियों में जापान के किमिको डेट क्रुम्म चौथे स्थान पर थे.
32 वर्षीय ली ना ने अपने जीवन का प्रथम ग्रैंड स्लैम ख़िताब 2011 में फ्रेंच ओपेन टेनिस का ख़िताब जीतकर हासिल किया था. 2014में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर उन्होंने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या दो कर ली. ली ना ने ऑस्ट्रेलियन एवं शेन्जेन ओपेन 2014 एवं डब्ल्यू. टी. ए. के दो डबल्स ख़िताब सहित कुल नौ ख़िताब जीते हैं. महिला टेनिस संघ द्वारा एशियन टेनिस मुख्यतः चाइनिज टेनिस के सन्दर्भ में जारीकिये गये डबल्स टेनिस ख़िताब वरीयता क्रम में चीन की फेंग शुई को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्रदान किया गया है.
महिला टेनिस संघ द्वारा जारी सूची निम्न है
वरीयता क्रम
खिलाड़ी का नाम
देश
1
सेरेना विलियम्स
संयुक्त राज्य अमेरिका
2
ली ना
चीन
3
अग्नेसका रडवात्सका
पोलैंड
4
विक्टोरिया अजर्नेका
बेलारूस
5
मारिया शरापोवा
रूस
6
पेट्रा किव्टोवा
चेक गणराज्य
7
जेलेना जेन्कोविक
सर्बिया
8
एंजेलिक केर्बैर
जर्मनी
9
सिमोना हालेप
रोमानिया
10
सारा इरानिक
इटली
महिला टेनिस संघ एक परिचय
महिला टेनिस संघ विश्व के 92 देशों के 2500 पेशेवर टेनिस महिला खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करनेवाली वैश्विक संगठन है जो कि33 देशों की चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं एवं 54 आयोजनों के लिए रिकॉर्ड 118 मिलियन डॉलर पुरस्कार की राशि प्रदान करता है. इसकी स्थापना 1973 में बिली जीन किंग के द्वारा सभी पेशेवर महिला खिलाडियों को प्रतिस्पर्धा के मंच पर एक साथ लाने हेतु किया गया था. इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट पीटर्सवर्ग में है. वर्तमान में इसके अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेसी एलास्टर हैं.


0 comments:

Post a Comment