वित्त वर्ष 2014-15 में भारत की आर्थिक विकास दर 5.4 फीसद रहने का अनुमान: मुद्राकोष-(22-FEB-2014) C.A

| Saturday, February 22, 2014
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ,  International Monetary Fund ) ने वित्त वर्ष 2014-15 में भारत की आर्थिक विकास दर 5.4 फीसद रहने का अनुमान अपनी वार्षिक रिपोर्ट में व्यक्त किया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह रिपोर्ट 20 फरवरी 2014 को जारी किया.
आइएमएफ के अनुसार चालू वित्त वर्ष (2013-14) में विकास दर 4.6 फीसद रहने का अनुमान है जबकि  खाद्य पदार्थो की महंगाई दर वित्त वर्ष 2014-15 में भी दोहरे अंकों के करीब रहने के आसार हैं. 
रेटिंग एजेंसी इकरा ने वित्त वर्ष 2014-15 में भारत की विकास दर पांच से 5.5 फीसद के बीच रहने अनुमान व्यक्त किया. इकरा के के अनुसार सामान्य मानसून और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सुधार के चलते अर्थव्यवस्था में मजबूती के आसार बढ़े हैं.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बेहतर विकास हासिल करने के लिए आपूर्ति की बाधाएं दूर करने और महंगाई प्रबंधन की बेहतर नीतियां लागू करने का सुझाव दिया. 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार मौद्रिक सख्ती के कारण अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार धीमी रहेगी.
सिडनी में 22 फरवरी 2014 से शुरू होने जा रही जी-20 देशों की बैठक के लिए तैयार नोट में आइएमएफ ने ऊंची महंगाई दर वाले देशों को कीमतें घटाने के लिए राजकोषीय और मौद्रिक नीति को मजबूत बनाने को कहा है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) 188 देशों का संगठन है, जो वैश्विक मौद्रिक सहयोग में तेजी लाने, विश्वभर में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने, उच्च रोजगार और सतत आर्थिक संवृद्धि को बढ़ावा देने तथा गरीबी घटाने के लिए कार्य कर रहा है.



0 comments:

Post a Comment