ओलेक्जेंडर टर्चयोनोफ़ बने यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति-(25-FEB-2014) C.A

| Tuesday, February 25, 2014
पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन की संसद ने संसद के स्पीकर ओलेक्जेंडर टर्चयोनोफ़ को यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में 23 फरवरी 2014 को नियुक्त किया. इसके पहले यूक्रेन की संसद ने महाभियोग द्वारा राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को 22 फरवरी 2014 को उनके पद से हटा दिया.
यूरोपीय संघ और यूक्रेन व्यापार संधि को अस्वीकार करने के बाद से ही राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ यूक्रेन की राजधानी कीव के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पे विरोध-प्रदर्शन काफी तेज हो गया था. 18 फरवरी 2014 के बाद से पुलिस और जनता के बीच संघर्ष में लगभग 80 लोगों की जाने चली गई.
यूक्रेन की संसद के स्पीकर ओलेक्जेंडर टर्चयोनोफ़ को यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त के साथ ही साथ यूक्रेन की संसद ने विपक्ष की नेता यूलिया तेमोंशको को रिहा कर दिया तथा 25 मई 2014 को आम चुनाव करने की घोषणा की.


0 comments:

Post a Comment