पश्चिम बंगाल राज्य के नाबाग्राम में बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी गई-(22-FEB-2014) C.A

| Saturday, February 22, 2014
नाबाग्राम (पश्चिम बंगाल): बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी गई 

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित बहरमपुर के नाबाग्राम में बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन” (Berhampore Military Station) की आधारशिला 20 फरवरी 2014 को रखी. छह सौ करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्टेशन करीब 250 एकड़ में होगा. राष्ट्रपति ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्षमता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है. राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान नाबाग्राम में सैन्य स्टेशन के लिए प्रक्रिया शुरू की थी.
राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना को वास्तविकता में बदलने के प्रयासों के लिए रक्षा मंत्री एके एंटनी, सेना के वरिष्ठ नेतृत्व एवं रक्षा मंत्रलय की सराहना की. परियोजना के लिए उदार होकर समर्थन देने और विशेषकर भूमि मुहैया कराने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और इलाके के लोगों की प्रशंसा की. इस मौके पर राज्यपाल एमके नारायणन, सेना प्रमुख मेजर बिक्रम सिंह भी मौजूद थे. 

विदित हो कि मुर्शिदाबाद सिराजुद्दौला के समय में 17वीं और 18वीं सदी के दौरान शक्ति का बड़ा केंद्र रहा.



0 comments:

Post a Comment