कनाडा ने बंगलौर में महावाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की-(15-FEB-2014) C.A

| Saturday, February 15, 2014
कनाडा ने बंगलौर में एक महावाणिज्य दूतावास कार्यालय खोलने की घोषणा 11 फ़रवरी 2014 को की. कनाडा का महावाणिज्य दूतावास का कार्यालय बैंगलोर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में होगा.

महावाणिज्य दूतावास का कार्यालय वीजा और आव्रजन सेवा के पर्यवेक्षण का कार्य करेगा. सेवाएं पूरे दक्षिण भारत के लिए प्रदान की जाएगी. इस नए कार्यालय से कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की जरूरतें पूरा होने की उम्मीद है. कनाडा  उच्चायोग के अधिकारियों के अनुसार सेवाएं अप्रैल 2014 से शुरू होनीहैं. यह भारत में तीसरा कार्यालय होगा, पहले दो कार्यालय मुंबई और चंडीगढ़ में थे.

कनाडा का चेन्नई में एक वाणिज्य दूतावास है और अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में व्यापार कार्यालय हैं.

कनाडा ने वर्ष 1996 में बंगलौर में अपने पहले व्यापार कार्यालय की स्थापना की. उच्चायोग के अनुसार महावाणिज्य दूतावास सॆ भविष्य में कनाडा को मजबूत व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ करने और आव्रजन और आसान वीजा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलने की उम्मीद है. भारतीय नागरिक उच्च शिक्षा के लिए विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहित हैं और इस तरह से यह महावाणिज्य दूतावास कनाडा के शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया के लिए दक्षिण भारत के छात्रों की सहायता करेगा.


0 comments:

Post a Comment