विराट कोहली एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नियुक्त-(23-FEB-2014) C.A

| Sunday, February 23, 2014
विराट कोहली को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 (एसीसी एशिया कप  2014, ACC Asia Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त  किया गया. बीसीसीआइ ने यह जानकारी 20 फरवरी 2014 को दी.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोट लगने के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 से बाहर हो गए हैं. इनके स्थान पर तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 (Asia Cup 2014 cricket Tournament) का आयोजन बांग्लादेश में 25 फरवरी 2014 से 8 मार्च 2014 के मध्य किया जाना है. इसमें कुल पांच टीमें- बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान भाग लेंगीं. अफगानिस्तान की टीम को पहली बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल किया गया है.  
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2014 के बाद बांग्लादेश में ही 16 मार्च 2014 से आइसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाना है.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2014  में भाग लेने के लिए भारतीय टीम को 23 फरवरी 2014 को बांग्लादेश जाना है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, दिनेश कार्तिक, अंजिक्य रहाणो, अंबाती रायुडु, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी, ईश्वर पांडे, अमित मिश्र और वरुण एरोन.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुषों की अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह एशियन क्रिकेट परिषद् द्वारा आयोजित की जाती है. एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को एसीसी एशिया कप  भी कहा जाता है. एसीसी एशिया कप   की स्थापना एशियन क्रिकेट परिषद के साथ ही वर्ष 1983 में की गई थी. पहला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 1984 में शारजाह में जबकि 11वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2012 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पराजित कर 11वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था. इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 5 बार भारत ने जीता है.
विदित हो कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे में एक दिवसीय श्रृखला में 0-4 और दो मैचों की टेस्ट श्रृखला में 0-1 से हार गई. यह दौरा फरवरी 2014 में समाप्त हुआ. इसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे. 
विदेशी धरती पर खेली गई किसी टेस्ट श्रृखला में भारत को अंतिम जीत जून 2011 में मिली थी.
विराट कोहली के नेतृत्व में जिंबॉब्वे दौरे पर भारतीय टीम ने पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृखला 5-0 से जीती थी.


0 comments:

Post a Comment