करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर दिसंबर 2014-एक पंक्ति में-(01-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 1, 2015
यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई.

वह स्थान जो 'फोर्ब्स' की व्यापार के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की वार्षिक सूची में भारत को प्राप्त हुआ-93वां  

वह खिलाड़ी जिसे वर्ष 2014 के आइटीएफ वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया-नोवाक जोकोविक और सेरेना विलियम्स

वह अधिकारी जिसे तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया- घंटा चक्रपाणि

वह तिथि जब इसरोने अब तक के अपने सबसे वजनी व नवीनतम पीढ़ी के रॉकेट जीएसएलवी-मार्क3 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया-18 दिसंबर 2014

वह भारतीय मुक्केबाज जिस पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया- सरिता देवी 

वह पार्श्व गायिका जिसको 11वें दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (DIFF) में लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्डसे सम्मानित किया गया- आशा भोंसले 

वह भाषा जिसके संगीत निर्देशक चक्रीका हैदराबाद में निधन हो गया-तेलुगू

वह जिसे सामूहिक रूप से टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014’ का खिताब टाइम पत्रिका द्वारा दिया गया- ईबोला के फाइटरों को 

अरुणिमा सिन्हा द्वारा लिखित वह पुस्तक जिसका विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2014 में किया-बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन

वह प्रतियोगिता जिसका खिताब भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने पहली बार दिसंबर 2014 में जीता-लंदन क्लासिक 

वह देश जिसने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2014 का खिताब जीता- जर्मनी

वह सुन्दरी जिसने विश्व सुंदरी-2014’ का खिताब जीता- रोलेन स्ट्रॉस (दक्षिण अफ्रीका)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखित वह पुस्तक जिसे 11 दिसंबर 2014 को ऑनलाइन जारी किया गया-द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी ईयर्स 

वह अधिकारी जिसे केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- केबी बिस्वास 

वह नेता जिसे कन्फ्यूशियस शांति पुरस्कार-2014’ से सम्मानित किया गया- फिदेल अलेजांद्रो कास्त्रो रूज़ 

वह भारतीय जिसको अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का मानद सदस्य नियुक्त किया गया- रणधीर सिंह

वह देश जो विश्व बैंक की एजेंसी माइगा का 181वां सदस्य बना- भूटान

वह टीम जिसने वर्ष 2014-15 की देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता- पूर्व क्षेत्र 

वह देश जो सर्न (परमाणु अनुसंधान का यूरोपीय संघ, CERN) का एसोसिएट सदस्य बना- पाकिस्तान 

वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप-2015 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया-सचिन तेंदुलकर 

वह लेखक जिसने 'राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे' नामक पुस्तक लिखी- यासिर उस्मान 

वह देश जिसकी पुरुष एवं महिला टीमों ने कबड्डी विश्व कप खिताब-2014’ का खिताब जीता- भारत 

वह व्यक्ति जिसे भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया-रिचर्ड राहुल वर्मा 

वह देश जिसकी सीनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई को शांति का प्रतीक माना- अमेरिका

वह सुपर अर्थ जिसकी खोज अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के केपलरअंतरिक्ष यान ने पृथ्वी से 180 प्रकाश वर्ष दूर की-एचआइपी 11645-बी

वह देश जिसने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में पांच गुनी वृद्धि की-चीन 

वह फिल्म अभिनेता जिसे दिसंबर 2014 में 'यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया- अमिताभ बच्चन

वह देश जहां प्रथम हाइब्रिड इलेक्ट्रिक विमान का सफल परीक्षण किया गया- ब्रिटेन

वह गैर आदिवासी राजनेता जिसे झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया- रघुवर दास 

वह मिशन जिसे भारत सरकार ने सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए शुरू किया-‘मिशन इन्द्रधनुष

वह घटना जिसे जरनल साइंस पत्रिका द्वारा वर्ष 2014 की सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक घटना के रूप में नामित किया गया- यूरोपीय अंतरिक्ष मिशन रोसेटा

वह भारतीय जिसने जापान के नगानो में आयोजित 17वीं एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता- शिवा केशवन

वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिसे भारतीय बैंक संगठन (आईबीए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया- श्याम श्रीनिवासन

वह आईपीएस अधिकारी जिसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया- प्रकाश मिश्रा 

वह राजनेता जिसे भारत रत्न देने की घोषणा दिसंबर-2014 में की गई- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदनमोहन मालवीय

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित वह फिल्म निर्माता जिसका चेन्नई में दिसंबर 2014 में निधन हो गया-के. बालचंदर 

वह अधिकारी जिसे भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्की) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया-ज्योत्सना सूरी 

वह गणितज्ञ जिसकी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है- श्रीनिवास रामानुजन

भारत का वह शहर जिसको स्मार्ट सिटी बनाने के लिए वहां के नगर निगम ने माइक्रोसॉफ़्ट से साझेदारी की- सूरत 

वह निशानेबाज जिसने ‘58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप -2014’ में 10 मीटर एयर राइफ़ल का स्वर्ण पदक जीता- अभिनव बिंद्रा 

वह विषय जिसे भारत सरकार ने वर्ष 2015 के कैलेंडर का विषय रखा-‘क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया 

वह टीम जिसने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट-2014’ का खिताब जीता-एटलेटिको डि कोलकाता 

वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिस पर बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रतिबंध लगा दिया-प्रज्ञान ओझा

वह अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) जिसका भारत ने मॉरीशस को निर्यात किया-सीजीएस बाराकुडा 

वह विधा जिसके वादक बडी डिफ्रैंको का अमेरिका में निधन हो गया- जाज़ शहनाई

वह राजनेता जिसे पुनः जापान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया-शिंजो आबे 

वह तिथि जब संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक हथियार व्यापार का नियमन करने वाली महत्वपूर्ण संधि एटीटी’ (Arms Trade Treaty) लागू हो गई-24 दिसंबर 2014 

वह देश जिसने विश्व युवा अंडर-16 शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता-भारत

भारत का वह वैज्ञानिक जिसे विज्ञान पत्रिका नेचरके शीर्ष 10 वैज्ञानिकों की वर्ष 2014 की सूची में शामिल किया गया- के. राधाकृष्णन (इसरो के अध्यक्ष) 

वह देश जहां पुरातत्वविदों ने बौद्ध स्तूप परिसर में खुदाई में प्राचीन मूर्तियां और कुषाण राजवंश कालीन सिक्के खोजे- पाकिस्तान (उत्तर पश्चिमी) 

वह आईएएस अधिकारी जिसको कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया- एस भट्टाचार्या 

मलयालम फिल्मों का वह अभिनेता जिसका 25 दिसंबर 2014 को निधन हो गया-नारायणन लक्ष्मी (एनएल) बालकृष्णन

वह पूर्व प्रधानमंत्री जिसके जन्मदिन (90वें) 25 दिसंबर 2014 को भारत सरकार ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया-अटल बिहारी वाजपेयी

विश्व की सबसे छोटी कान की वह मशीन जिसे शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने विकसित किया-नैनोप्लग

0 comments:

Post a Comment