सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने 2 नवम्बर 2015 को ज्ञानसेतु (GyanSetu) के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार की मान्यता प्रदान की गयी. उसे यह सम्मान हंगरी स्थित बुडापेस्ट में आयोजित आईटीयू वर्ल्ड टेलिकॉम-2015 के दौरान प्रदान किया गया.
ज्ञानसेतु का निर्माण प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को समर्थन देने तथा देश की सूचना प्रोद्योगिकी में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु किया गया है.
इसे संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) के तहत सी-डॉट द्वारा डिजिटल इंडिया पवेलियन में लाइव दिखाया गया.
ज्ञानसेतु का निर्माण प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को समर्थन देने तथा देश की सूचना प्रोद्योगिकी में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु किया गया है.
इसे संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) के तहत सी-डॉट द्वारा डिजिटल इंडिया पवेलियन में लाइव दिखाया गया.
इसके अतिरिक्त, टेराबिट राऊटर, 100जी ओटीएन प्लेटफ़ॉर्म, जीपीओएन- फाइबर टू डेस्क सोल्यूशन एवं टेलिकॉम जिओ-इंटेलीजेंस सोल्यूशन्स को भी इस दौरान प्रदर्शित किया गया.
ज्ञानसेतु
• यह ग्रामीण भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पाद है. इसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों को इंटरनेट से स्थानीय भाषा में जोड़ना है.
• यह बहु-भाषा उत्पाद है जो टेक्स्ट, ऑडियो तथा विडियो आधारित सुविधाएं भी प्रदान करता है.
• इसे कम पढ़े-लिखे एवं निरक्षर, शारीरिक रूप से अक्षम लोग भी प्रयोग कर सकते हैं. इसका प्रयोग करने से वे लोग भी देश की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं.
• व्यक्ति की शारीरिक अक्षमता पर आधारित यह उत्पाद उसके अनुसार ऑडियो जारी करके अथवा इमेज द्वारा जानकारी प्रदान करता है.
ज्ञानसेतु की विशेषताएं
• ज्ञानसेतु का ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) वेब आधारित यूज़र फ्रेंडली एप्लीकेशन है. इसमें टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो अनाउंसमेंट का सिस्टम भी है जिसे शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति अपनी मनचाही भाषा में सुन सकता है.
• इसके की-पैड पर ब्रेल स्टीकर्स लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त इसमें विशेष बटन जैसे, हेल्प, इज़ी कार्ड, ओके, कैंसल, अप-डाउन एवं बैक लगाये गये हैं.
• यह श्रोता की मांग के अनुरूप कंटेंट आधारित ऑडियो अनाउंसमेंट प्रदान करता है.
• यह बहु-भाषा सुविधा प्रदान करता है.
• किसी अन्य वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट को ज्यों का त्यों बिना किसी बदलाव के प्रदान किया जाता है. इस सुविधा को सी-डॉट द्वारा पेटेंट कराया गया है.
• यह कम उर्जा की खपत करता है तथा कम खर्चीला हार्डवेयर है.
आईटीयू टेलिकॉम
आईटीयू टेलिकॉम वर्ल्ड, सूचना व संचार तकनीक आधारित एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे आईटीयू टेलिकॉम द्वारा आयोजित कराया जाता है.
आईटीयू टेलिकॉम वर्ल्ड सरकारों, उद्योगपतियों और नियामकों के लिए वैश्विक कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
पहला आईटीयू टेलिकॉम वर्ष 1971 में आयोजित किया गया था.
आईटीयू टेलिकॉम वर्ल्ड, सूचना व संचार तकनीक आधारित एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे आईटीयू टेलिकॉम द्वारा आयोजित कराया जाता है.
आईटीयू टेलिकॉम वर्ल्ड सरकारों, उद्योगपतियों और नियामकों के लिए वैश्विक कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
पहला आईटीयू टेलिकॉम वर्ष 1971 में आयोजित किया गया था.
0 comments:
Post a Comment