फ्रांस ने सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ अपने सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की घोषणा की-(07-NOV-2015) C.A

| Saturday, November 7, 2015
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकाइस ओलांद ने 5 नवम्बर 2015 को फ़्रांस की राजधानी पेरिस में, सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ अपने सबसे बड़े युद्धपोत को भेजने की घोषणा की.
विदित हो फ्रांस इस समय आईएस के ठिकानों पर हमले करने के लिए जॉर्डन में तैनात अपने छह मिराज और संयुक्त अरब अमीरात में तैनात छह राफेल लडाकू हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहा है.
इस विमानवाहक पोत को पहले भी आईएस के खिलाफ तैनात किया जा चुका है. यह युद्धपोत चालीस लडाकू हेलीकॉप्टरों को संभाल सकता है और इससे प्रत्येक दिन सौ उड़ाने भरी जा सकती हैं.
ध्यातव्य हो की अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत फ्रांस वर्ष 2014 के सितम्बर माह से आईएस के ठिकाने को निशाना बना रहा है. फ्रांस ने इस वर्ष सीरिया में भी हवाई हमले किए हैं.

0 comments:

Post a Comment