असम सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के न्यूनतम दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी-(05-NOV-2015) C.A

| Thursday, November 5, 2015
असम सरकार ने 3 नवम्बर 2015 को विभिन्न क्षेत्रों के अर्द्ध-कुशल, कुशल कर्मचारियों के न्यूनतम दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी की. राज्य सरकार ने उच्च कौशल कर्मचारी नाम से एक नयी कौशल श्रेणी भी आरंभ की, इनका न्यूनमत दैनिक भत्ता 450 रुपये होगा.

कुशल कर्मचारियों के लिए यह दैनिक भत्ता 208 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है. अर्द्ध-कुशल कर्मचारियों के लिए न्यूनतम दैनिक भत्ता 130 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया गया है. जबकि गैर-कुशल कर्मचारी का भत्ता 130 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये कर दिया गया है.

यह अधिसूचना कर्मचारियों को 100 प्रतिशत महंगाई भत्ता की सुविधा प्रदान करती है जो कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होगा. 

यह बढ़ोतरी बेकरी उद्योग, कारपेंटरी, खुदाई, एलपीजी वितरण, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट आदि में कार्यरत कर्मचारियों को प्राप्त होगी.

0 comments:

Post a Comment