भारतीय सेना ने राजस्थान में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया-(09-NOV-2015) C.A

| Monday, November 9, 2015
भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में 7 नवंबर 2015 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (एमएएल) से लॉन्च किया गया.
ब्रह्मोस का यह 50वां परीक्षण था. इससे पहले 1 नवम्बर 2015 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण किया गया.
ब्रह्मोस मिसाइल
•    यह सेना द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली पहली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी क्षमता 300 किलोग्राम परमाणु हथियार ले जाने की है.
•    यह दो चरणों पर आधारित मिसाइल है, प्रथम चरण में कठोर प्रोपेलेंट तथा दूसरे चरण में तरल प्रोपेलेंट पर कार्य करती है. 
•    इसे भूमि, समुद्र, शिथिल समुद्री क्षेत्र तथा हवा से दागा जा सकता है.
•    यह फायर एंड फॉरगेट (दागो और भूल जाओ) सिद्धान्त पर आधारित है जिसके अनुसार यह अपने निशाने पर सटीकता से वार करती है.
•    यह अपने निशाने पर 2.8 मैक गति से वार कर सकती है, जो कि अमेरिका द्वारा निर्मित सबसोनिक टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइल से तीन गुना अधिक तेज़ है.
•    मिसाइल का निर्माण ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया. यह रशियन फेडरेशन एवं भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के मध्य एक संयुक्त उद्यम द्वारा विकसित की गयी है. इसका नाम भारत की नदी ब्रहम्पुत्र एवं रूस की नदी मोस्कवा के नाम पर रखा गया है.
•    मिसाइल के नौसेना एवं थलसेना संस्करणों को 2005 तथा 2007 में आरंभ किया गया जबकि इसे वायुसेना में शामिल करने हेतु परीक्षण जारी हैं

0 comments:

Post a Comment