बोस्निया एवं सर्बिया के मध्य पहला संयुक्त सत्र आयोजित-(07-NOV-2015) C.A

| Saturday, November 7, 2015
द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने एवं पश्चिमी बाल्कन प्रांत में शांति बनाये रखने के उद्देश्य से बोस्निया एवं सर्बिया के बीच 4 नवम्बर 2015 को बोस्निया स्थित सराजेवो में पहला संयुक्त सत्र आयोजित किया गया.

दोनों देशों ने लापता लोगों को ढूँढने, टेलीकम्यूनिकेशन्स, सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा तथा सतत विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किये. साथ ही दोनों देशों ने यह भी घोषणा की कि यह समझौते दोनों देशों के मध्य संबंध सुधारने की ओर पहला कदम है.

इस अवसर पर सर्बिया के प्रधानमंत्री अलेक्सांद्र वुसिक एवं बोस्निया के प्रधानमंत्री डेनिस विज्दिक मौजूद थे.

इससे पहले 1992-95 के दौरान बोस्निया युद्ध में लगभग एक लाख लोग मारे गये थे जिसके कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था. यूगोस्लाविया के विघटन के उपरांत यह दोनों देशों के बीच पहली बैठक थी.

0 comments:

Post a Comment