जापान ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत पहले व्यावसायिक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया-(25-NOV-2015) C.A

| Wednesday, November 25, 2015
जापान ने 24 नवंबर 2015 को तानेगासिमा अंतरिक्ष केंद्र (टीएससी) से संशोधित रॉकेट एच-2ए की सहायता से कनाडा की टेलीसैट कंपनी का टेलस्टार 12वी उपग्रह प्रक्षेपित किया. इसके साथ ही जापान ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत पहले व्यावसायिक उपग्रह का प्रक्षेपण किया.
जापान के पहले व्यावसायिक उपग्रह के प्रक्षेपण से संबंधित तथ्य
  • जापान अंतरिक्ष अन्वेषण एजेंसी तथा मित्सुबिसी हेवी इंडस्ट्रीज की निगरानी में इस उपग्रह का प्रक्षेपण तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से किया गया.
  • जापान ने अपने अंतरिक्ष इतिहास में पहली बार वाणिज्यिक आधार पर अपनी उपलब्धि का उपयोग किया.
  • टेलस्टार 12 विंटेज उपग्रह कनाडा की उपग्रह संचार कंपनी टेलीसैट का है, जो 200 से अधिक टीवी चैनलों के लिए सिग्नल प्रसारित करता है.
  • यह उपग्रह अटलांटिक महासागर के ऊपर 36 हज़ार किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और यूरोप, अफ्रीका तथा दक्षिण अमरीका के बहुत बड़े भूभाग पर अपने सिग्नल भेजेगा.

0 comments:

Post a Comment