परमाणु सक्षम धनुष मिसाइल का 24 नवम्बर 2015 को उड़ीसा के पुरी तट से बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित किया गया.
धनुष मिसाइल के बारे में
• यह उन पाँच मिसाइलों में से एक है जिसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के अनतर्गत किया गया है.
• सतह से सतह मारक क्षमता युक्त यह मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल का नौसैनिक संस्करण है.
• यह मिसाइल 500 किलोग्राम भार वाले पारंपरिक और परमाणु पेलोड ले जाने में सक्षम है.
• यह मिसाइल 8.53 मीटर की लंबा और 0.9 मीटर चौड़ा है.
• यह एकल चरणीय और तरल प्रणोदक मिसाइल है. जो 350 कीमी की दूरी तक स्थित समुद्र और सतह लक्ष्य दोनों को भेद सकता है.
• धनुष मिसाइल को पहले ही सशस्त्र सेवाओं में शामिल किया जा चुका है. मिसाइल के नौसेना संस्करण का पहली बार 2012 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.
• यह उन पाँच मिसाइलों में से एक है जिसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के अनतर्गत किया गया है.
• सतह से सतह मारक क्षमता युक्त यह मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल का नौसैनिक संस्करण है.
• यह मिसाइल 500 किलोग्राम भार वाले पारंपरिक और परमाणु पेलोड ले जाने में सक्षम है.
• यह मिसाइल 8.53 मीटर की लंबा और 0.9 मीटर चौड़ा है.
• यह एकल चरणीय और तरल प्रणोदक मिसाइल है. जो 350 कीमी की दूरी तक स्थित समुद्र और सतह लक्ष्य दोनों को भेद सकता है.
• धनुष मिसाइल को पहले ही सशस्त्र सेवाओं में शामिल किया जा चुका है. मिसाइल के नौसेना संस्करण का पहली बार 2012 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.
0 comments:
Post a Comment