करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 16-21 नवम्बर 2015-(22-NOV-2015) C.A

| Sunday, November 22, 2015
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु इस सप्ताह (16 नवम्बर -21 नवम्बर) के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने इस देश की डोपिंग निरोधक एजेंसी को निलंबित किया- रुस
  • 23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं का शिखर सम्मेलन यहां आयोजित किया गया- मनीला
  • केन्द्रींय मंत्रिमंडल ने जिस बैंक के समझौता प्रावधानों की पुष्टि की- एशियन इन्फ्रा स्ट्रोक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
  • 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) ने सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में जितने प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की- 23 प्रतिशत
  • भारतीय पुरुष और महिला साइकिल चालकों  द्वारा 18 नवंबर 2015 को ट्रैक एशिया कप के पहले दिन जीतनेवाले पदकों की संख्या-पांच
  • पूर्व टेनिस खिलाड़ी जिसे ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया  - अशोक अमृतराज
  • पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नेता - नीतीश कुमार
  • 19 नवम्बर 2015 को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चयनित  संस्थान- यूएनएचसीआर
  • वह सरकारी विभाग जिसने अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम ट्रैकिंग परियोजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की - सीसीईए
  • गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त जिन्होंने भारतीय चुनावों में पहली बार वोटर आईडी कार्ड लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई - राम कृष्ण त्रिवेदी
  • जिस राज्य के उच्च न्यायालय ने 19 नवम्बर 2015 को चीनी मांझा की बिक्री पर राज्य में रोक लगाने का आदेश जारी किया – उत्तर प्रदेश
  • महाराष्ट्र की शतरंज खिलाड़ी जिन्होंने अखिल भारतीय इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता - सृष्टि पांडे
  • वह देश जिसने पेरिस आतंकवादी हमलों के बाद एक विधेयक पारित करके सीरियाई एवं इराकी शरणार्थियों पर देश में प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगाया – अमेरिका
  • मिश्र में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की घोषणा पर हस्ताक्षर करने वाला  देश –रूस
  • 18 नवम्बर 2015 को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने जिस एजेंसी को निलंबित किया –रसियन एंटी डोपिंग एजेंसी
  • विश्व आर्थिक मंच द्वारा 19 नवम्बर 2015 को ग्लोबल वर्ल्ड गैप रिपोर्ट के अनुसार जेंडर गैप में भारत का स्थान-108 वां
  • वह स्थान जहां 23 वां एपेक  शिखर सम्मलेन आयोजित किया गया– मनिला    
  • जिसने नौसेना में सहायक प्रमुख (संचार नेटवर्क ऑपरेशन) का दायित्व संभाला-रीयर एडमिरल जसजीत सिंह
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 नवम्बर 2015 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में जिस विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की- स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग
  • कोल इंडिया लिमिटेड में इतने प्रतिशत प्रदत्तक इक्विटी पूंजी के विनिवेश को मंजूरी-10 प्रतिशत
  • रूस ने ईकेएस (टुंड्रा) प्रणाली के जिस उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया-कॉसमॉस 2510
  • भारत और जिस देश के बीच पशु स्वा आयुष के क्षेत्र में सहयोग हतु समझौता हुआ-वियतनाम
  • न्यूज़ीलैंड निवासी जिस प्रसिद्ध रग्बी खिलाड़ी का न्यूज़ीलैंड में 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया- जोना लोमू
  • वह देश जिसने नवम्बर 2015 को फेसबुक, वाट्सएप्प एवं वाइबर पर सुरक्षा कारणों से रोक लगाने की घोषणा की – बांग्लादेश
  • चीन का वह सुपर कंप्यूटर जिसे टॉप-500 सुपर कंप्यूटरों की सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ- तियान्हे-2
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले दिल्ली मंत्रिमंडल ने नवम्बर 2015 को जिस विधेयक को मंजूरी प्रदान की - दिल्ली जन लोकपाल विधेयक-2015
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय पैनल - भारतीय संसाधन पैनल
  • जिस राज्य में इंटेल इंडिया ने ‘एक कदम उन्नति की ओर’ पहल की शुरुआत की –तेलंगाना
  • वह राज्य जिसने नवम्बर 2015 को 75 में से 50 जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया – उत्तर प्रदेश
  • जिस संस्था ने इंटरनेट इन इंडिया 2015 रिपोर्ट जारी की- आईएएमएआई
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 नवंबर 2015 को जिस न्यायमूर्ति को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया- टीएस ठाकुर
  • “प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” जिस देश में वितरित किए जाएँगे - संयुक्त राज्य अमेरिका
  • जिसने विमानन क्षेत्र की तीन कंपनियों को फ्यूल सरचार्ज फिक्सिंग मामले में अर्थदंड से दण्डित किया- सीसीआई
  • जिसने 4 रेल लाइन परियोजनाओं पर रुपए 8351 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी प्रदान की- मंत्रिमंडल
  • कैबिनेट केन्द्रीय विद्यालयों में अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ने के लिए के लिए जिस भाषा को मंजूरी मिली- जर्मन
  • राष्ट्रेपति ने सार्क देशों को जो सलाह दी -अतीत के विभाजनों को पीछे छोड़ साझा भविष्ये की ओर निहारें   
  • भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जो पुरस्कार प्रदान किए- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार
  • जिस वरिष्ठ पत्रकार का 16 नवंबर 2015 को नई दिल्ली में 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया- हेमेंद्र नारायण
  • जिस देश के राष्ट्रपति ने जी-20 शिखर सम्मेलन 2015 में भाग नहीं लिया- फ्रांस
  • केंद्र सरकार ने गैर-कानूनी गतिविधि (प्रतिबंध) अधिनियम, 1967 के तहत इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित किया- नेशनल सोशलिस्ट् काउंसिल ऑफ नगालैंड (खपलांग)एनएससीएन(के)
  • चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रिमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2015 प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जिस खिलाडी ने जीता- ली वेई चांग
  • रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख का 17 नवंबर 2015 को 94 वर्ष की अवस्था में बेंगलुरु में निधन हो गया- लालकृष्ण शंकरन नायर
  • रेल मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका आधारित जिस कंपनी को पुरस्कार पत्र जारी किया- जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • वह व्यक्ति जो मार्सिले, फ्रांस में डब्ल्यू डब्ल्यू सी की 7 वीं त्रैवार्षिक महासभा में विश्व जल परिषद में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स चुने गए- पृथ्वी राज सिंह
  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 14 नवंबर 2015 को डीआरडीओ द्वारा विकसित नौसेना को जिस उन्नत टारपीडो रक्षा प्रणाली को सौंपा- मारीच
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवम्बर 2015 को जिन दो देशों की यात्रा के बाद भारत वापस लौटे- ब्रिटेन और तुर्की
  • दिल्ली सरकार द्वारा गठित पैनल जिसने अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए डीडीसीए के निलंबन की सिफारिश की - चेतन सांघी पैनल
  • जिस कंपनी ने मिशिगन द्वारा निर्मित टेस्टिंग क्षेत्र, एमसिटी में लाइदर (LiDAR) तकनीक के साथ ड्राईवर रहित कारों का परीक्षण किया – फोर्ड
  • भारत ने जिस देश के साथ तटीय और प्रोटोकॉल मार्ग पर यात्री और क्रूज सेवाओं पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – बांग्लादेश
  • वह व्यक्ति जो भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव थे तथा उनका नवम्बर 2015 में निधन हो गया - सत्या पॉल अग्रवाल
  • आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किये गये सराहनीय कार्यों हेतु सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय - किरन रिजिजू
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2977.64 करोड़ रुपये की लागत वाली 189.278 किलोमीटर लंबी जिस रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी- कोटावालासा-कोरापुट रेलवे लाइन
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल छह दिवसीय यात्रा पर जिस देश रवाना हुआ- चीन
  • 60 दिन तक चलने वाले ‘इनेबल मेकाथॉन’ में जो मंत्रालय आईसीआरसी का सहभागी होगा- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
  • पेरिस हमलों के बाद जिन दो देशों ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों से निपटने के लिए सैन्य और सुरक्षा बलों के बीच तालमेल किया- फ्रांस और रूस
  • रोहन बोपन्ना और फ्लोरीन मरजिया, एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में जिन दो खिलाडियों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे- रोजर फेडरर व नोवाक जोकोविच
  • हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो खिलाडी जो भारतीय टीम का नेतृत्वं करेंगे- पी वी सिन्धू और के श्रीकांत
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की समिति ने जिस कंपनी के प्रारंभिक इश्यू (आईपीओ) जारी करने की मंजूरी दी- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
  • बाल पुस्तकों की प्रसिद्ध जिस लेखक का 14 नवंबर 2015 को पुणे में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया- कमला लक्ष्मण
  • विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) विश्वभर में मनाया गया- 12नवम्बर
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली के इस अस्पताल में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ किया- एम्स
  • स्वदेश निर्मित वह संचार उपग्रह जिसका 11 नवम्बर 2015 को 3 बजकर 4 मिनट पर यूरोपीय एरियन 5 वीए-227 (5 VA-227) प्रक्षेपण यान द्वारा सफल परीक्षण किया गया- जीसैट 15
  • कार्यस्थल पर किए जाने वाले भेदभाव पर रोक लगाने के लिए श्रम संहिता में संशोधन को मंजूरी प्रदान करने वाला देश –यूक्रेन
  • वह स्थान जहां 12 वें एशिया-यूरोप के विदेश मंत्रियों की बैठक (एएसईएम एफएमएम 12) आयोजित की गयी – लक्समबर्ग
  • बाल दिवस देश भर में इस दिन मनाया गया- 14 नवंबर
  • पुस्तक जो पूर्व पत्रकार अनुज धर द्वारा लिखी गयी का अक्टूबर 2015 में विमोचन किया गया: “व्हाट हैपेंड टू नेताजी ?” 
  • वर्ष 2015 का वेलेटा शिखर सम्मेलन इस मुद्दे पर आधारित था - अनियमित प्रवासन
  • नवम्बर 2015 में चाइना ओपन सुपर सीरीज़ में महिला एकल वर्ग में ख़िताब विजेता का नाम - ली जुएरेई
  • वह देश जिसे एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ ने डोपिंग के आरोपों के कारण ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग लेने से निलंबित कर दिया – रूस
  • वह देश जिसके साथ भारत ने असैन्य परमाणु संधि लागू करने हेतु सभी औपचारिकताएं पूरी किये जाने की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया
  • रेसर निको रोसबर्ग ने नवम्बर 2015 को किस स्थान पर आयोजित फ़ॉर्मूला वन रेस जीती – ब्राज़ील
  • वह देश जिसके साथ तटीय नौपरिवहन पर समझौते को लागू करने हेतु भारत ने नवम्बर 2015 को मानक संचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये – बांग्लादेश
  • हाल में 9 बिलियन डॉलर के व्यावसायिक सौदों की घोषणा करने वाले दो देश- भारत व  ब्रिटेन

0 comments:

Post a Comment