मॉरिसियो माकरी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की-(25-NOV-2015) C.A

| Wednesday, November 25, 2015
कंज़रवेटिव पार्टी के उम्मीदवार मॉरिसियो माकरी ने 22 नवंबर 2015 को अर्जेंटीना में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. मॉरिसियो माकरी ने पेरोनिस्ट्स पार्टी के डेनियल सियोली को हराया.
ब्यूनस आयर्स के मेयर मॉरिसियो माकरी ने ब्यूनस आयर्स प्रांत के गवर्नर डेनियल सियोली को प्राप्त 48 प्रतिशत मतों की तुलना में 52 प्रतिशत मत हासिल किए. माकरी 10 दिसंबर 2015 को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
इसके साथ ही वामपंथी झुकाव वाली राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज के युग का अंत हो गया. क्रिस्टीना और उनके दिवंगत पति नेस्टर किर्चनर ने 12 वर्ष तक अर्जेंटीना में शासन किया.
मॉरिसियो माकरी ब्यूनोस आयर्स प्रांत के गवर्नर डेनियल सियोली से अक्टूबर 2015 में हुए पहले चरण का चुनाव हार गए थे. माकरी के पिता अर्जेंटीना के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. राजनीति में आने से पहले वे वर्षों तक उद्योग जगत में रहे हैं. अर्जेंटीना के दक्षिण पंथी रूझान वाले विपक्ष ने 12 वर्ष बाद वामपंथी झुकाव वाली पेरोनिस्ट्स पार्टी से सत्ता हासिल की.

0 comments:

Post a Comment