डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता डिश टीवी ने 20 नवम्बर 2015 को अरुण कुमार कपूर को अपना नया मुख्य कार्याकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की. यह नियुक्ति 23 नवंबर 2015 से प्रभावी होगी. वह अरुण आर.सी. वेंकटेश का स्थान लेंगे. विदित हो डिश टीवी में मुख्य कार्याकारी अधिकारी के रूप में यह अरुण कुमार कपूर का दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वह नवंबर 2006 से अप्रैल 2008 तक डिश टीवी में सीईओ के रूप में कार्य कर चुके हैं. कपूर को सीईओ की जिम्मेदारी के साथ ही कंपनी का ‘प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक’ भी मनोनीत किया गया है.
कपूर के पास 32 वर्षों से ज्यादा का प्रबंधकीय अनुभव है. वे जिलेट, पेप्सी, लक्सर, एयरटेल और हच जैसे प्रमुख ब्रैंडों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने लगभग नौ वर्षों तक जी टर्नर, रिलायंस डिजिटल टीवी, मीडिया प्रो और ताज टीवी का नेतृत्व संभाला है.
0 comments:
Post a Comment