चीन ने 26 नवम्बर 2015 को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से यागोन-29 नामक दूरसंवेदी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
यागोन-29 नामक इस दूरसंवेदी उपग्रह को मार्च-4सी रॉकेट के मध्यम से प्रक्षेपित किया गिया.
यह लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का 219वां मिशन है. विदित हो यागोन श्रेणी का पहला उपग्रह चीन द्वरा वर्ष 2006 में प्रक्षेपित किया गया था.
यागोन-29 नामक इस दूरसंवेदी उपग्रह को मार्च-4सी रॉकेट के मध्यम से प्रक्षेपित किया गिया.
यह लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का 219वां मिशन है. विदित हो यागोन श्रेणी का पहला उपग्रह चीन द्वरा वर्ष 2006 में प्रक्षेपित किया गया था.
उपग्रह का उद्देश्य
इस उपग्रह का प्रयोग भूमि सर्वेक्षण करने , फसल की उपज का अनुमान लगाने और आपदा राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
पश्चिमी विश्लेषकों का मानना है की यह उपग्रह सैन्य उद्देश्यों की पूर्ती के लिए प्रक्षेपित किया गया है.
0 comments:
Post a Comment