माली में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा-(24-NOV-2015) C.A

| Tuesday, November 24, 2015
माली सरकार ने राजधानी बमाको में होटल रैडिशन ब्लू पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा की. यह अवधि 22 नवंबर 2015 से शुरु होगी.
गौरतलब है कि इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. मृत लोगों में तीन चीनी, रूसी नागरिक और एक भरतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अनीता अशोक दतार भी शामिल हैं.
राष्ट्रपति इब्राहिम बौबाकर कीटा की अध्यक्षता में बुलाए गए कैबिनेट के सत्र के बाद सरकार ने देशभर में 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की. इसके अलावा आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए माली में तीन दिनों का शोक भी घोषित किया गया.
अल जजीरा टेलीविजन चैनल पर प्रसारित ऑडियो रिकॉर्डिंग में अल्जीरियाई आतंकवादी मुख्तार बेलमुख्तार के अल मुराबितून संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

0 comments:

Post a Comment