सेबी ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया-(25-NOV-2015) C.A

| Wednesday, November 25, 2015
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय आयोग (सेबी) ने 22 नवम्बर 2015 को बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये.
समझौते की विशेषताएं

•    इस समझौते पर सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा एवं बीएसईसी, ढाका के अध्यक्ष डॉ एम खैरुल हुसैन ने हस्ताक्षर किये.
•    इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी.
•    समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना दोनों पक्षों के बीच आर्थिक संबंध और विकास को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है.
•    इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रतिभूति बाजार के प्रभावी विकास के लिए सुरक्षित परिस्थितियों का निर्माण करना है. 
•    इससे पहले, सेबी सार्क क्षेत्र में सक्रिय रूप से भूमिका निभाता रहा है. अब तक सेबी विभिन्न देशों के साथ 20 द्विपक्षीय समझौते कर चुका है. भारत और बांग्लादेश दोनों ही प्रतिभूति आयोगों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन के सदस्य हैं.

0 comments:

Post a Comment