फ्लिप्कार्ट ने सुरोजीत चटर्जी को उपभोक्ता अनुभव एवं विकास विभाग का प्रमुख नियुक्त किया-(05-NOV-2015) C.A

| Thursday, November 5, 2015
भारत की विशालतम ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट ने 4 नवम्बर 2015 को गूगल के पूर्व उत्पाद प्रबंधन निदेशक सुरोजीत चटर्जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा उपभोक्ता अनुभव एवं विकास विभाग का प्रमुख नियुक्त किया.

चटर्जी डेस्कटॉप एवं मोबाइल पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का उत्तरदायित्व संभालेंगे. वे मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी को रिपोर्ट करेंगे.

फ्लिप्कार्ट से पहले, चटर्जी गूगल के माउंटेन व्यू ऑफिस में मोबाइल सर्च एडवरटाइजिंग एवं एड सेंस के अध्यक्ष थे. वे गूगल के मोबाइल सर्च एड्स के संस्थापक सदस्य भी थे. उन्होंने गूगल के लिए मोबाइल सर्च इंजन को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
गूगल से पूर्व, वे सेमैनटेक कारपोरेशन में वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक तथा ओरेकल एवं आईबीएम में वरिष्ठ इंजीनियर भी रह चुके हैं.

चटर्जी ने आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने सनी बुफ्फेलो से कंप्यूटर साइंस में स्नातकोतर डिग्री प्राप्त की. इसके उपरांत उन्होंने एमआईटी सोलन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमबीए डिग्री हासिल की.

0 comments:

Post a Comment