iastyyari.blogspot.in अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – 13वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप, यूपी एन आर आई दिवस आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. 4 नवम्बर 2015 को कनाडा में भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम क्या है जिन्होंने कनाडा के रक्षा मंत्री की शपथ ली ?
a) संदीप सिंह चहल
b) हरजीत सज्जन
c) शरनजीत रंधावा
d) इन्द्रजीत सिंह
2. किस कंपनी ने 4 नवम्बर 2015 को सुरोजीत चटर्जी को उपभोक्ता अनुभव एवं विकास विभाग का प्रमुख नियुक्त किया ?
a) फ्लिप्कार्ट
b) मिन्त्रा
c) स्नैपडील
d) अमेज़न
3. किस खिलाड़ी ने 4 नवम्बर 2015 को 13वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप की वरिष्ठ श्रेणी में रजत पदक जीता ?
a) अखिल प्रसाद
b) प्रशांत नामदेव
c) जीतू राय
d) सोमदेव सिंह
4. वह देश जिसने देश की सुरक्षा को खतरा होने का हवाला देते हुए 4 नवम्बर 2015 को 30 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की ?
a) हंगरी
b) तुर्की
c) भूटान
d) मालदीव
5. रोमानिया के प्रधानमंत्री का क्या नाम है जिन्होंने 4 नवम्बर 2015 को इस्तीफे की घोषणा की ?
a) विक्टर ह्यूगो
b) विक्टर पोंटा
c) जोसेफ पॉवेल
d) एंडी जोजेफ
6. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निम्न में से किस पत्रिका की वर्ष 2015 की ताकतवर हस्तियों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया?
a) फोर्ब्स
b) टाइम्स
c) इंडिया टुडे
d) आउट लुक
7. नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत बिमल प्रसाद का 4 नवंबर 2015 को निधन हो गया. उन्होंने निम्न में से किस विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य किया था?
a) गोरखपुर विश्वविद्यालय
b) लखनऊ विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) पटना विश्वविद्यालय
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर 2015 को स्वर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके तहत निम्न में से कौन सी योजना में शामिल नहीं है?
a) गोल्ड मोनेटाइजेशन
b) गोल्ड सोवरीन बॉन्ड
c) गोल्ड कॉइन
d) गोल्ड चेन
9. निम्न में से किस उच्च न्यायालय ने 4 नवंबर 2015 के अपने एक आदेश में कहा कि दुष्कर्म के कारण जन्मे बच्चे का अपने जैविक पिता की संपत्ति में अधिकार होता है?
a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ
b) पटना उच्च न्यायालय
c) बंबई उच्च न्यायालय
d) रांची उच्च न्यायालय
10. निम्न में से किस व्यक्ति के नाम की सिफारिश भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश पद हेतु भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू द्वारा की गई है?
a) तीर्थ सिंह ठाकुर
b) मार्कंडे काटजू
c) दीपक मिश्रा
d) विमल सेठ
11. शिपिंग मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय अंतर्देशीय जलामार्ग प्राधिकरण ने 4 नवम्बर 2015 को राजस्थान के किस शहर में अंतर्देशीय शिपिंग बंदरगाह के निर्माण को मंजूरी दी है ?
a) अलवर
b) डूंगरपुर
c) भीलवाड़ा
d) जालौर
12. सरकार की एक समिति ने 4 नवम्बर 2015 को दिवालियापन पर आधारित कानून का प्रारूप वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप दिया. इस समिति की अध्यक्षता किसने की ?
a) विमाल जालन
b) टीके विश्वनाथन
c) मुकुल मुद्गल
d) एस नरीमन
13. रेलवे परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एसपीवी का निर्माण करने हेतु भारतीय रेल ने किस राज्य की सरकार के साथ 4 नवम्बर 2015 को सम्नाझौता किया ?
a) झारखण्ड
b) उड़ीसा
c) छत्तीसगढ़
d) महाराष्ट्र
14. देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों का रोड मैप तैयार करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवम्बर 2015 को निम्न में कौन सी योजना का शुभारम्भ किया ?
a) इंडिया नीड्स रिसर्च
b) रीसर्च इण्डिया
c) प्रिंट इन इंडिया
d) इंप्रिंट इण्डिया
15. वर्ष 2016 में 4 से 5 जनवरी के मध्य यूपी एन आर आई दिवस किस शहर में मनाया जाएगा ?
a) वाराणसी
b) आगरा
c) लखनऊ
d) नोएडा
उत्तर: 1-b 2-a 3-c 4-d 5-b 6-a 7-d 8-d 9-a 10-a 11-d 12-b13-b14-d15-b
a) संदीप सिंह चहल
b) हरजीत सज्जन
c) शरनजीत रंधावा
d) इन्द्रजीत सिंह
2. किस कंपनी ने 4 नवम्बर 2015 को सुरोजीत चटर्जी को उपभोक्ता अनुभव एवं विकास विभाग का प्रमुख नियुक्त किया ?
a) फ्लिप्कार्ट
b) मिन्त्रा
c) स्नैपडील
d) अमेज़न
3. किस खिलाड़ी ने 4 नवम्बर 2015 को 13वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप की वरिष्ठ श्रेणी में रजत पदक जीता ?
a) अखिल प्रसाद
b) प्रशांत नामदेव
c) जीतू राय
d) सोमदेव सिंह
4. वह देश जिसने देश की सुरक्षा को खतरा होने का हवाला देते हुए 4 नवम्बर 2015 को 30 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की ?
a) हंगरी
b) तुर्की
c) भूटान
d) मालदीव
5. रोमानिया के प्रधानमंत्री का क्या नाम है जिन्होंने 4 नवम्बर 2015 को इस्तीफे की घोषणा की ?
a) विक्टर ह्यूगो
b) विक्टर पोंटा
c) जोसेफ पॉवेल
d) एंडी जोजेफ
6. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निम्न में से किस पत्रिका की वर्ष 2015 की ताकतवर हस्तियों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया?
a) फोर्ब्स
b) टाइम्स
c) इंडिया टुडे
d) आउट लुक
7. नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत बिमल प्रसाद का 4 नवंबर 2015 को निधन हो गया. उन्होंने निम्न में से किस विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य किया था?
a) गोरखपुर विश्वविद्यालय
b) लखनऊ विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) पटना विश्वविद्यालय
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर 2015 को स्वर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके तहत निम्न में से कौन सी योजना में शामिल नहीं है?
a) गोल्ड मोनेटाइजेशन
b) गोल्ड सोवरीन बॉन्ड
c) गोल्ड कॉइन
d) गोल्ड चेन
9. निम्न में से किस उच्च न्यायालय ने 4 नवंबर 2015 के अपने एक आदेश में कहा कि दुष्कर्म के कारण जन्मे बच्चे का अपने जैविक पिता की संपत्ति में अधिकार होता है?
a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ
b) पटना उच्च न्यायालय
c) बंबई उच्च न्यायालय
d) रांची उच्च न्यायालय
10. निम्न में से किस व्यक्ति के नाम की सिफारिश भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश पद हेतु भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू द्वारा की गई है?
a) तीर्थ सिंह ठाकुर
b) मार्कंडे काटजू
c) दीपक मिश्रा
d) विमल सेठ
11. शिपिंग मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय अंतर्देशीय जलामार्ग प्राधिकरण ने 4 नवम्बर 2015 को राजस्थान के किस शहर में अंतर्देशीय शिपिंग बंदरगाह के निर्माण को मंजूरी दी है ?
a) अलवर
b) डूंगरपुर
c) भीलवाड़ा
d) जालौर
12. सरकार की एक समिति ने 4 नवम्बर 2015 को दिवालियापन पर आधारित कानून का प्रारूप वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप दिया. इस समिति की अध्यक्षता किसने की ?
a) विमाल जालन
b) टीके विश्वनाथन
c) मुकुल मुद्गल
d) एस नरीमन
13. रेलवे परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एसपीवी का निर्माण करने हेतु भारतीय रेल ने किस राज्य की सरकार के साथ 4 नवम्बर 2015 को सम्नाझौता किया ?
a) झारखण्ड
b) उड़ीसा
c) छत्तीसगढ़
d) महाराष्ट्र
14. देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों का रोड मैप तैयार करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवम्बर 2015 को निम्न में कौन सी योजना का शुभारम्भ किया ?
a) इंडिया नीड्स रिसर्च
b) रीसर्च इण्डिया
c) प्रिंट इन इंडिया
d) इंप्रिंट इण्डिया
15. वर्ष 2016 में 4 से 5 जनवरी के मध्य यूपी एन आर आई दिवस किस शहर में मनाया जाएगा ?
a) वाराणसी
b) आगरा
c) लखनऊ
d) नोएडा
उत्तर: 1-b 2-a 3-c 4-d 5-b 6-a 7-d 8-d 9-a 10-a 11-d 12-b13-b14-d15-b
0 comments:
Post a Comment