iastyyari.blogspot.in अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – फीफा अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग, आर अश्विन का रिकॉर्ड आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. फीफा द्वारा 5 नवम्बर 2015 को जारी अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग में किस टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?
a) बेल्जियम
b) ब्राज़ील
c) अर्जेंटीना
d) जर्मनी
2. किन्हें तंज़ानिया में 5 नवम्बर 2015 को पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गयी ?
a) अलीमा हसन
b) सामिया सुलुहू हसन
c) राबिता कुलुम ब्रान्जे
d) रुशेल चामा पॉल
3. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 5 नवम्बर 2015 को किस सत्र की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी किया ?
a) रबी
b) खरीफ
c) दलहन
d) तिलहन
4. 4 नवम्बर 2015 को बोस्निया एवं सर्बिया के बीच किस स्थान पर पहला संयुक्त सत्र आयोजित किया गया ?
a) तंज़ानिया
b) सराजेवो
c) हर्जगोविना
d) चेकोस्लोवाकिया
5. भारतीय गेंदबाज़ जिन्होंने 6 नवम्बर 2015 को भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया ?
a) अनिल कुंबले
b) शिखर धवन
c) विराट कोहली
d) आर अश्विन
6. निम्न में से किस उच्च न्यायलय ने वर्ष 2015 के नवम्बर माह में ट्रांसजेंडर को सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त करने के फैसले को स्वीकृति प्रदान की ?
a) इलाहबाद हाई कोर्ट
b) मद्रास हाई कोर्ट
c) बाम्बे हाई कोर्ट
d) जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट
7. मुख्य न्यायधीश एचएल दत्तू, न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल और अरुण मिश्रा की तीन सदस्यीय पीठ ने 5 नवम्बर 2015 को केरल सरकार के लॉटरी के किस प्ररूप को प्रतिबंधित करने वाले फैसले को सही ठहराया ?
a) ऑनलाइन
b) अंग्रेजी भाषी
c) पेपर
d) पल्स्टिक
8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 5 नवम्बर 2015 को भारत ने निम्न में से किस देश के साथ उर्जा क्षेत्र में समझौता किया ?
a) बेल्जियम
b) चीन
c) बुल्गारिया
d) मिस्र
9. निम्न में से किस देश ने 5 नवम्बर 2015 को सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की घोषणा ?
a) यूएई
b) यूएस
c) जर्मनी
d) फ़्रांस
10. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 6 नवम्बर 2015 को निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया गया ?
a) नों क्ल्फिक्ट डे
b) डे फॉर प्रीवेंटिंग एक्स्प्लॉयटेशन ऑफ़ एनवायरमेंट इन वार एंड आर्म्ड कनफ्लिक्ट
c) नों वॉर डे
d) डे टू से नों वॉर
11. किस राज्य सरकार ने अमरुत कार्य योजना के तहत 1656 करोड़ रुपये का प्रावधान किया?
a) पंजाब
b) केरल
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
12. किस प्रसिद्ध फ्रेंच बुद्धिजीवी का संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 नवंबर 2015 को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a) बेरी जोड
b) रेने गिरार्ड
c) सेडान सोंडर्स
d) इनमें से कोई नहीं
13. किस प्राधिकरण ने 2015-16 सत्र की रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की?
a) सीसीईए
b) एफसीआई
c) एफएफआई
d) सीआईआई
14. निम्न में से किस देश में 5 नवम्बर 2015 को फ़्रांस ने आईएस के खिलाफ सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की घोषणा ?
a) सीरिया और कुवैत
b) इराक और ईरान
c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
d) सीरिया और इराक
15. 4 नवम्बर 2015 को बोस्निया द्वारा किस देश के साथ सराजेवो में पहला संयुक्त सत्र आयोजित किया गया ?
a) चेकोस्लोवाकिया
b) सर्बिया
c) फ़्रांस
d) हंगरी
उत्तर: 1-a 2-b 3-a 4-b 5-d 6-b 7-a 8-a 9-d 10-b 11-d 12-b13-a14-d 15-b
a) बेल्जियम
b) ब्राज़ील
c) अर्जेंटीना
d) जर्मनी
2. किन्हें तंज़ानिया में 5 नवम्बर 2015 को पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गयी ?
a) अलीमा हसन
b) सामिया सुलुहू हसन
c) राबिता कुलुम ब्रान्जे
d) रुशेल चामा पॉल
3. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 5 नवम्बर 2015 को किस सत्र की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी किया ?
a) रबी
b) खरीफ
c) दलहन
d) तिलहन
4. 4 नवम्बर 2015 को बोस्निया एवं सर्बिया के बीच किस स्थान पर पहला संयुक्त सत्र आयोजित किया गया ?
a) तंज़ानिया
b) सराजेवो
c) हर्जगोविना
d) चेकोस्लोवाकिया
5. भारतीय गेंदबाज़ जिन्होंने 6 नवम्बर 2015 को भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया ?
a) अनिल कुंबले
b) शिखर धवन
c) विराट कोहली
d) आर अश्विन
6. निम्न में से किस उच्च न्यायलय ने वर्ष 2015 के नवम्बर माह में ट्रांसजेंडर को सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त करने के फैसले को स्वीकृति प्रदान की ?
a) इलाहबाद हाई कोर्ट
b) मद्रास हाई कोर्ट
c) बाम्बे हाई कोर्ट
d) जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट
7. मुख्य न्यायधीश एचएल दत्तू, न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल और अरुण मिश्रा की तीन सदस्यीय पीठ ने 5 नवम्बर 2015 को केरल सरकार के लॉटरी के किस प्ररूप को प्रतिबंधित करने वाले फैसले को सही ठहराया ?
a) ऑनलाइन
b) अंग्रेजी भाषी
c) पेपर
d) पल्स्टिक
8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 5 नवम्बर 2015 को भारत ने निम्न में से किस देश के साथ उर्जा क्षेत्र में समझौता किया ?
a) बेल्जियम
b) चीन
c) बुल्गारिया
d) मिस्र
9. निम्न में से किस देश ने 5 नवम्बर 2015 को सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की घोषणा ?
a) यूएई
b) यूएस
c) जर्मनी
d) फ़्रांस
10. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 6 नवम्बर 2015 को निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया गया ?
a) नों क्ल्फिक्ट डे
b) डे फॉर प्रीवेंटिंग एक्स्प्लॉयटेशन ऑफ़ एनवायरमेंट इन वार एंड आर्म्ड कनफ्लिक्ट
c) नों वॉर डे
d) डे टू से नों वॉर
11. किस राज्य सरकार ने अमरुत कार्य योजना के तहत 1656 करोड़ रुपये का प्रावधान किया?
a) पंजाब
b) केरल
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
12. किस प्रसिद्ध फ्रेंच बुद्धिजीवी का संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 नवंबर 2015 को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a) बेरी जोड
b) रेने गिरार्ड
c) सेडान सोंडर्स
d) इनमें से कोई नहीं
13. किस प्राधिकरण ने 2015-16 सत्र की रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की?
a) सीसीईए
b) एफसीआई
c) एफएफआई
d) सीआईआई
14. निम्न में से किस देश में 5 नवम्बर 2015 को फ़्रांस ने आईएस के खिलाफ सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की घोषणा ?
a) सीरिया और कुवैत
b) इराक और ईरान
c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
d) सीरिया और इराक
15. 4 नवम्बर 2015 को बोस्निया द्वारा किस देश के साथ सराजेवो में पहला संयुक्त सत्र आयोजित किया गया ?
a) चेकोस्लोवाकिया
b) सर्बिया
c) फ़्रांस
d) हंगरी
उत्तर: 1-a 2-b 3-a 4-b 5-d 6-b 7-a 8-a 9-d 10-b 11-d 12-b13-a14-d 15-b
0 comments:
Post a Comment