करेंट अफेयर्स सारांश: 24 नवम्बर 2015

| Wednesday, November 25, 2015
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह पूर्व खिलाड़ी जिसे भारतीय पुरुष हाकी टीम का रणनीतिक कोच नियुक्त किया गया- रोजर वान गेंट
  • नरेंद्र मोदी ने जिस देश में सांस्कृतिक केंद्र का नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने घोषणा की- मलेशिया
  • कंज़रवेटिव पार्टी के जिस उम्मीदवार ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की-मॉरिसियो माकरी
  • वर्ष 2016 के लिए इन्हें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – प्रशांत दामले
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून द्वारा इन्हें यूएनएसओएम के प्रमुख एवं सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया - माइकल कीटिंग
  • वह देश जिसके प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ भारत ने द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया – बांग्लादेश
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ़ वेदर रिलेटेड डिसास्टर्स’ रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्षों में जितने प्रतिशत प्राकृतिक आपदाओं में जलवायु संबंधित दिक्कतें देखने को मिली हैं  - 90 प्रतिशत
  • डेटन पीस अकोर्ड की जो वर्षगांठ मनायी गयी -20 वीं
  • कुलदीप नैयर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित- रामनाथ गोयनका अवार्ड
  • जिनको सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया -ऋषि गौर
  • टीसीएस,इंटेल ने जहाँ आईओटी के लिए उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया- हैदराबाद
  • सेल के कार्य निष्पादन की समीक्षा हेतु जिसके द्वारा बाह्य सलाहकार की नियुक्ति की गयी  - इस्पात मंत्रालय
  • जिस अधिकारी ने उल्फा  के साथ बातचीत में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की-  केंद्रीय गृहसचिव
  • दूसरा अंतरराष्ट्री य रामलीला सम्मेालन: मानवता की वैभवशाली कृतियों पर सात दिवसीय महोत्स व का आयोजन- जिस मंत्रालय द्वारा किया गया- संस्कृिति मंत्रालय
  • जिन दो देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी और रक्षा सहयोग सहित दस समझौतों पर हस्तांक्षर किए गए- भारत और सिंगापुर
  • ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में वह भारतीय खिलाड़ी जो पहले ही दौर में बाहर हो गया-के श्रीकांत मकाऊ
  • जिस अर्थशास्त्री का नवम्बर 2015 को दिल्ली में निधन हो गया– टी.एस. पपोला
  • संस्कृत संवर्धन पर गठित नई समिति के अध्यक्ष - एन. गोपालस्वामी
  • जिस संस्था में सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थाीपना के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्तांक्षर- टेरी विश्वंविद्यालय
  • पूर्व चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी की संस्कृत संवर्धन समिति में सदयों की कुल संख्या -13

0 comments:

Post a Comment