वर्ल्ड दिस वीक: 16 नवंबर-22 नवंबर 2015-(25-NOV-2015) C.A

| Wednesday, November 25, 2015
16 नवंबर-22 नवंबर 2015 के मध्य विश्व के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
16 नवंबर 2015
  • प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015 के प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा
  • जी-20 शिखर सम्मेलन 2015 अंताल्या तुर्की में आयोजित किया
  • अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस विश्वभर में मनाया गया
  • भारत और चीन रक्षा संबंधों में मजबूती हेतु एलएसी पर शांति बनाए रखने पर सहमत
  • फीफा ने भ्रष्टाचार के मामले में नेपाल के फुटबॉल प्रमुख गणेश थापा पर 10 वर्ष का प्रतिबंध लगाया
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
17 नवंबर 2015
  • आईएएमएआई ने इंटरनेट इन इंडिया 2015 रिपोर्ट जारी की
  • भारत और बांग्लादेश ने यात्री एवं क्रूज़ पोत संचालन हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
  • रूस ने ईकेएस (टुंड्रा) प्रणाली के पहले उपग्रह कॉसमॉस 2510 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
  • चीन का तियान्हे-2 विश्व का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर
18 नवंबर 2015
  • न्यूज़ीलैंड के प्रसिद्ध रग्बी खिलाड़ी जोना लोमू का निधन
  • श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कार्यकारी प्रेसीडेंसी पद समाप्त करने हेतु कैबिनेट पेपर प्रस्तुत किया
  • केन्द्रींय मंत्रिमंडल ने एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक के समझौता प्रावधानों की पुष्टि की
  • भारत और वियतनाम के बीच पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग हतु समझौता
  • वाडा ने रूसी की डोपिंग निरोधक एजेंसी को निलंबित किया
  • विश्व आर्थिक मंच द्वारा ‘वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट-2015 जारी की गई
19 नवंबर 2015
  • हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव ने सीरियाई एवं इराकी शरणार्थियों पर प्रतिबन्ध हेतु विधेयक पारित किया
  • एपेक शिखर सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया गया
20 नवंबर 2015
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फ्रांस द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया
  • नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वान स्कूर का 25 वर्ष की आयु में निधन
21 नवंबर 2015
  • माली में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा
22 नवंबर 2015
  • जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मटाले में महात्मा गांधी इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया

0 comments:

Post a Comment