राजस्थान और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया ने दोनों राज्यों के बीच निर्यात और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सिस्टर-स्टेट समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते पर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के निवेश और व्यापार मंत्री मार्टिन हेमिल्टन स्मिथ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हस्ताक्षर किए.
समझौते की मुख्य विशेषताएं
- दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान के बीच 'सिस्टर-स्टेट समझौता' अनुसंधान, नीति और तकनीकी क्षमताओं को बेहतर बनाने में एक दूसरे की मदद करेंगा.
- इस समझौते का उद्देश्य राजस्थान और दक्षिण आस्ट्रेलिया के बीच निर्यात और निवेश के अवसरों को बढ़ाना है.
- इस समझौते से दोनों राज्यों के बीच व्यावसायिक भागीदारी को बढ़ावा मिलने के साथ ही सांस्कृतिक समझ भी बेहतर होगी.
- इस एमओयू के तहत दोनों राज्य पेयजल, पर्यावरण प्रबन्धन, ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, कृषि व्यापार, खाद्यान्न, शिक्षा, कौशल विकास और प्रशिक्षण, पर्यटन एवं खेल के क्षेत्रों में व्यापार और निवेश के अवसर खोजने के लिए साझा कार्ययोजना बनाएंगे.
विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015 का भागीदार देश है.
0 comments:
Post a Comment