रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने-(07-NOV-2015) C.A

| Saturday, November 7, 2015
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 6 नवम्बर 2015 को भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया. अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया.

मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 51 रन देकर पांच विकेट लेने पर अश्विन ने घरेलू मैदान में 100 तथा अपने करियर में 150 विकेट पूरे किये. 

अश्विन से पहले भारत में यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुम्बले के नाम था जिन्होंने 34-34 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ था.

विश्व में टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहला नाम सिडनी बर्न्सक का है, जिन्होंने 24 मैचों में 150 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के वकार यूनिस हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 150 विकेट लिए. जबकि तीसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट का है जिन्होंने 28 मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

0 comments:

Post a Comment