फीफा विश्व रैंकिंग 2015: बेल्जियम पहली बार प्रथम स्थान पर-(06-NOV-2015) C.A

| Friday, November 6, 2015

FIFAफीफा द्वारा 5 नवम्बर 2015 को जारी अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग में बेल्जियम को पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. बेल्जियम की टीम अर्जेंटीना एवं जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरे से पहले स्थान पर पहुंची. यह उनके द्वारा अक्टूबर में यूरोपियन क्वालीफायर में उनकी जीत का परिणाम है.
विश्व की पूर्व नंबर 1 टीम अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर पहुंची जबकि कोपा अमेरिका की विजेता चिली चार स्थान की बढ़त के साथ पांचवे स्थान पर रही. ऑस्ट्रिया की टीम भी पहली बार दसवें स्थान पर पहुंचने में सफल रही. एएफसी देशों की रैंकिंग में ईरान की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर कोरिया एवं जापान की टीमें रहीं.
टॉप 10 टीमें
रैंक
टीम
अंक
1
बेल्जियम
1440
2
जर्मनी
1388
3
अर्जेंटीना
1383
4
पुर्तगाल
1364
5
चिली
1288
6
स्पेन
1287
7
कोलंबिया
1233
8
ब्राज़ील
1208
9
इंग्लैंड
1179
10
ऑस्ट्रिया
1130

0 comments:

Post a Comment