नॉर्वे ने 3 नवम्बर 2015 को मुंबई में 1973 के बाद पहली बार मुंबई में महावाणिज्य दूतावास खोला. इसे नॉर्वे के विदेश मंत्री बोर्जब्रेंडे द्वारा आरंभ किया गया. यह बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में स्वीडन के दूतावास के नजदीक स्थित है.
यह ऑफिस महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा में अपनी सेवाएं देगा तथा नॉर्वे के डिप्लोमैट तौर्बजॉन होल्थे इसकी अध्यक्षता करेंगे.
भारत में नॉर्वे के राजदूत नील्स रेंजर कैम्सवैग के अनुसार इस ऑफिस को वीसा जारी करने की सुविधा नहीं दी गयी है. नागरिक मुंबई ऑफिस में वीसा आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनकी एप्लीकेशन पर अंतिम फैसला दिल्लीस्थित दूतावास से ही लिया जायेगा.
यह ऑफिस महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा में अपनी सेवाएं देगा तथा नॉर्वे के डिप्लोमैट तौर्बजॉन होल्थे इसकी अध्यक्षता करेंगे.
भारत में नॉर्वे के राजदूत नील्स रेंजर कैम्सवैग के अनुसार इस ऑफिस को वीसा जारी करने की सुविधा नहीं दी गयी है. नागरिक मुंबई ऑफिस में वीसा आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनकी एप्लीकेशन पर अंतिम फैसला दिल्लीस्थित दूतावास से ही लिया जायेगा.
भारत में नॉर्वे का पहला महावाणिज्य दूतावास वर्ष 1857 में स्थापित किया गया था. उस समय इसे नॉर्वे द्वारा पारंपरिक शिपिंग एवं व्यापारिक सेवा प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता था.
इसे वर्ष 1973 में अत्यधिक गर्मी एवं आर्द्रता के कारण बंद कर दिया गया था. अंतिम कौंसल जनरल एफ ए सैंडबर्ग थे.
इसे वर्ष 1973 में अत्यधिक गर्मी एवं आर्द्रता के कारण बंद कर दिया गया था. अंतिम कौंसल जनरल एफ ए सैंडबर्ग थे.
0 comments:
Post a Comment