करेंट अफेयर्स सारांश: 27 नवम्बर 2015

| Saturday, November 28, 2015
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • पणजी, गोवा में चल रहे 46वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार, पुणे ने मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगाई इसका थीम है- राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन
  • वह संशोधित बिल जो दिल्लीर विधानसभा में पास किया गया- सिटिजन चार्टर
  • जीआरएसई निर्मित वह लड़ाकू पनडुब्बी जो 26 नवंबर 2015 को भारतीय नौसेना को सौंपी गयी- एएसडब्ल्यू 'कदमत’
  • आस्ट्रेतलिया के मेलबर्न स्थित वह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर जो 30 नवंबर को खुलेगा- दुर्गा मंदिर    
  • 'मधुशाला' के लिए चर्चित कवि जिसका आज जन्मदिन है - हरिवंश राय बच्चन
  • वह वर्तमान क्रिकेटर जो दुबई की कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया- महेंद्र सिंह धोनी
  • दिल्ली सरकार ने पत्रकारों से सम्बंधित जिस बिल में बदलाव लाने के लिए विधान सभा में पेश किया -वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट
  • केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत 102 शहरों में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश को मंजूरी प्रदान की-  अमृत
  • 13 वीं विश्व रोबोट ओलंपियाड नवंबर  2016 में जहाँ आयोजित होने वाली है- दिल्ली
  • महाराष्ट्र में दो वर्ष से बंद पड़ी वह बिजली परियोजना जिसमे उत्पादन शुरू हुआ- दाभोल बिजली संयंत्र
  • आईसीसी ने जिस खेल के लिए महिला एम्पायर की नियुक्ति का फैसला किया- ट्वेंटी- 20 महिला क्रिकेट
  • जिस उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अप्रत्यक्ष कर से छूट देने की घोषणा की - घरेलू जहाजरानी विनिर्माण उद्योग
  • परमाणु सक्षम वह स्वदेशी मिसाइल जिसका सफल परीक्षण भारत ने 27 नवम्बर 2015 को ओडिशा के तट परीक्षण किया - मिसाइल अग्नि-1
  • चीन ने 26 नवम्बर 2015 को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से जिस दूरसंवेदी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया- नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह - यागोन-29
  • राजस्थान बृजभाषा अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व साहित्यकार जिनका 25 नवम्बर 2015 को निधन हो गया – सुरेन्द्र उपाध्याय   
  • विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का वह खिलाडी जिसे मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया- रविचंद्रन आश्विन
  • आन्ध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष जिनकी नियुक्ति 26 नवम्बर 2015 को की गयी- उदय भास्कर
  • पंजाब कांग्रेस के वह अध्यक्ष जिन्होंने  25 नवम्बर 2015  को अपने पद से इस्तीफा दे दिया –प्रताप सिंह बाजवा   
  • नेशनल कोंफ्रेंस का वह नेता जिसने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया - फारूक अब्दुल्ला
  • विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरा टेस्ट मैच जिस क्रिकेट टीम ने जीता- भारत
  • तीसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया. इस मैच में 12 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
  • वह विदेशी बैंक जिसने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला लिया – एचएसबीसी
  • वह शीर्ष भारतीय शटलर जिन्होंने नौ दिसंबर से दुबई में होने वाले प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स में लगातार दूसरी बार अपनी सीट पक्की की- साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत
  • पंजाब कांग्रेस का वह नेता जिसे पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - कैप्टन'अमरिंदर सिंह

0 comments:

Post a Comment