श्रीलंका राष्ट्रपति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन-(24-NOV-2015) C.A

| Tuesday, November 24, 2015
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन ने 22 नवम्बर 2015 को मटाले स्थित महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया. भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे.

इसका आरंभ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने एवं मानवता के प्रति उनके विचारों को आदर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया.

महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र की विशेषताएं

•    इसे चार करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया गया है.
•    इसमें एक ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, मेडिटेशन केंद्र एवं एक कॉन्फ्रेंस हॉल है.
•    यह भारत सरकार के विकास सहयोग कार्यक्रम एवं श्रीलंका सरकार द्वारा वित्तपोषित है.
•    श्रीलंका का शहरी विकास प्राधिकरण इस परियोजना का सलाहकार है.
•    यह महात्मा गांधी की शिक्षाओं को सुदृढ़ करने तथा विभिन्न समुदायों के बीच सदभावना बढ़ाने हेतु एक मंच प्रदान करेगा.
•    इसे मेडीटेशन एवं योग द्वारा लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक संसाधन केंद्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.
पृष्ठभूमि
महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना महात्मा गांधी सभा द्वारा अनुशंसा किये जाने पर की गयी, महात्मा गांधी वर्ष 1927 में मटाले आये थे. वर्ष 1947 में श्रीलंका सरकार ने सोसाइटी को भूमि उपलब्ध कराई एवं वर्ष 1952 में वहां बिल्डिंग का निर्माण किया गया. यह सोसाइटी महात्मा गांधी की शिक्षाओं एवं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करती है.

0 comments:

Post a Comment