जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने-(23-NOV-2015) C.A

| Monday, November 23, 2015
विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 22 नवम्बर 2015 को एटीपी विश्व टूर के फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को 6-3,6-4 से हराया.  

इस जीत के साथ ही वह एटीपी विश्व टूर लगातार चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये. उन्होंने इवान लेंडल द्वारा वर्ष 1987 में इस स्पर्धा के लगातार तीन फाइनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

इस वर्ष जोकोविच ने 12 टाइटल जीते हैं जिनमें 3 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं.

युगल मुकाबले में, इंडो-रोमन टीम, रोहन बोपन्ना एवं फ़्लोरिन मेर्गेया दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें जुलियन रोजर एवं होरिया टेकाऊ ने 6-4, 6-3 से हराया.

बोपन्ना दूसरी बार सीज़न-एंड के फाइनल मुकाबले में खेल रहे थे, इससे पहले वे महेश भूपति के साथ वर्ष 2012 में फाइनल में पहुंचे थे.

0 comments:

Post a Comment