तंज़ानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति सामिया सुलुहू ने शपथ ग्रहण की-(06-NOV-2015) C.A

| Friday, November 6, 2015
तंज़ानिया में 5 नवम्बर 2015 को पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में सामिया सुलुहू हसन ने शपथ ग्रहण की. उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉन पोम्बे मागुफुली के साथ देश की आर्थिक राजधानी दार एस सलाम में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की.

चामा चा मपिन्दुज़ी (सीसीएम) पार्टी के उम्मीदवार मागुफुली 29 अक्टूबर 2015 को तंज़ानिया में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजेता घोषित किये गये. 

25 अक्टूबर 2015 को हुए चुनावों में मागुफुली की पार्टी चामा चा मपिन्दुज़ी (सीसीएम) को 58 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मागुफुली को 58.46 प्रतिशत मतों से विजयी घोषित किया.

27 जनवरी 1960 को जन्मीं सुलुहू ने योजना एवं विकास मंत्रालय में बतौर क्लर्क अपना करियर आरंभ किया था. उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट मैनेजमेंट (एम्ज़ुम्बे यूनिवर्सिटी) से स्नातक डिग्री प्राप्त की तथा नागरिक प्रशासन में एडवांस डिप्लोमा भी किया. वे वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम द्वारा चलाए एक एक प्रोजेक्ट के कर्मचारी भी रह चुकी हैं.

वर्ष 2000 में, सुलुहू को ज़न्ज़ीबार हाउस ऑफ़ रिप्रेसेंटेटिव्स का विशेष सदस्य चुना गया. तत्कालीन राष्ट्रपति अमानी करुमे ने उन्हें लेबर, जेंडर डेवेलपमेंट एवं चिल्ड्रेन मिनिस्टर नियुक्त किया.

वर्ष 2010 में उन्हें नेशनल असेम्बली के चुनावों में 80 प्रतिशत से अधिक मतों द्वारा जीत प्राप्त हुई. 

वर्ष 2014 में, उन्हें तंज़ानिया के नए संविधान के लिए बनाई गयी समिति का उपाध्यक्ष चुना गया.

0 comments:

Post a Comment