मराठी कलाकार प्रशांत दामले दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित-(24-NOV-2015) C.A

| Tuesday, November 24, 2015
प्रसिद्ध मराठी कलाकार प्रशांत दामले को 23 नवम्बर 2015 को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. उन्हें अप्रैल 2016 में मास्टर दीनानाथ की पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जायेगा.

उन्हें थिएटर, फिल्म एवं संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

यह घोषणा पंडित हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा दामले के मराठी नाटक करति कलजत घुस्ली के 100वें आयोजन के दौरान की गयी. हृदयनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

प्रशांत दामले
•    वे मराठी थिएटर के प्रसिद्ध कलाकार हैं, उन्होंने पिछले 33 वर्षों में अनेक मराठी ड्रामा, फिल्मों एवं टेलीविज़न कार्यक्रमों में अभिनय किया है.
•    वे वर्ष 1983 से मराठी थिएटर से जुड़े हैं, अब तक वे विभिन्न 26 नाटकों में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं.
•    इस क्षेत्र में उन्हें कई अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं. वे लिम्का बुक रिकार्ड्स में चार रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं.
•    उन्होंने 37 मराठी फिल्में एवं 24 मराठी सीरियलों में अभिनय किया.

दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार वर्ष 1999 से दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में दिया जाता है, वे लता मंगेशकर के पिता थे. यह पुरस्कार मराठी एवं हिंदी थिएटर, संगीत एवं फिल्म जगत के लिए दिया जाता है.  
इसमें एक लाख रुपये नगद, एक प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है. यह प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को आयोजित किया जाता है, वर्ष 2015 में यह पुरस्कार अनिल कपूर को दिया गया.

0 comments:

Post a Comment