बनवारी लाल मित्तल का 79 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी के बाद काठमांडू, नेपाल में 25 नवंबर 2015 को निधन हो गया. उन्होंने अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटे और एक पुत्री को छोड़ा है.
मित्तल नेपाल के श्री एयरलाइंस के संस्थापक और अध्यक्ष रहे. मित्तल ने 1990 में श्री एयरलाइंस का शुभारंभ किया. आज श्री एयरलाइंस छह 24-सीटर, रूस निर्मित एमआई -17 हेलीकाप्टरों और चार यूरोकॉप्टर AS350 B3e हेलीकाप्टरो के बेड़े के साथ नेपाल में सबसे बड़ा हेलीकाप्टर ऑपरेटर है.
उन्होंने विभिन्न संगठनों और चेरिटीयों की विभिन्न स्थितियों में सेवा की. वे पूर्व में नेपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष रहे.
मित्तल 22 मार्च 1936 को वातुमुबहल, काठमांडू, में पैदा हुए.
0 comments:
Post a Comment