रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा ने इस्तीफ़ा दिया-(06-NOV-2015) C.A

| Friday, November 6, 2015
रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा ने एक क्लब में लगी आग के मामले को लेकर 4 नवम्बर 2015 को इस्तीफे की घोषणा की.
बुखारेस्ट में लगभग 20,000 लोग सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा के अतिरिक्त गृह मंत्री गैब्रियल ओपेरा के इस्तीफे की मांग भी कर रहे थे. 

गौरतलब है कि अक्टूबर 2015 में  रोमानिया में बुखारेस्ट स्थित नाइट क्लब में एक प्रस्तुति के दौरान बेसमेंट से आग भड़क गई थी. इस हादसे में 32 लोग मारे गए थे. यह हादसा रोमानिया में दशकों बाद किसी सार्वजनिक स्थान पर हुआ सबसे गंभीर हादसा था. विक्टर पोंटा नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहेंगे.

0 comments:

Post a Comment