करेंट अफेयर्स सारांश: 26 नवम्बर 2015

| Friday, November 27, 2015
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह खेल जिससे संबंधित ईकाई एआईबीए ने भारत में नई फेडरेशन बनाने को मंजूरी प्रदान की – बॉक्सिंग
  • श्वेत क्रांति का जनक वह व्यक्ति जिसका जन्म दिवस 26 नवंबर 2015 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया- डॉ वर्गीज कुरियन
  • अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने किसे पहली बार नियुक्त करने की घोषणा की - महिला अंपायर
  •  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारम्भ किया गया- ‘भारत को जानिए’
  •  डीआरडीओ द्वारा आईजीएमडीपी के अंतर्गत विकसित की गई इस मिसाइल का परीक्षण किया गया- पृथ्वी 2
  •  एक अप्रैल 2016 से जिस राज्य ने शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध की घोषणा की –बिहार
  • शॉर्टलिस्ट पत्रिका के अनुसार 25 नवम्बर 2015 को ब्रिटेन के महानतम जीवित फिल्म स्टार- अभिनेता  माइकल केन
  • ओला के नए सीएफओ के रूप में जिसको नियुक्त किया गया– राजीव बंसल
  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु विश्व में अंतर्राष्ट्रीय दिवस के आयोजन के तहत भारत में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम क्या है- “ग्लोबल ऑरेंज द वर्ल्ड” (इंडिया गेट पर नारंगी रोशनी का प्रकाश किया किया गया)
  • वह योजना जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने सोवारिजन गोल्ड बांड योजना की सुगम अपलोडिंग हेतु नियत तिथि 30 नवंबर 2015 को चार आगे स्थानांतरित कर दिया-(आरबीआई) ई-कुबेर प्रणाली
  • नेपाल में प्रसिद्ध भारतीय मूल के बिजनेसमैन, जिसका 25 नवम्बर 2015 को निधन हो गया-  बनवारी लाल मित्तल
  • नागालैंड से राज्यसभा के वर्तमान सांसद जिनका 26 नवंबर 2015 को निधन हो गया- खेकिहो ज्हिमोमी
  • संयुक्त राष्ट्र की वह विशेष संस्था जिसने रिकॉर्ड के अनुसार 25 नवम्बर 2015 को वर्ष 2015 को सबसे गरम साल होने की संभावना व्यक्त की – वाटर मेटरोलोजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ)
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में शामिल होने जिस देश रवाना हुई - माल्टा
  • वह देश जो दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग कारखाने का निर्माण कर रहा है- चीन
  • कंजरवेटिव पार्टी का वह नेता जिसने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का चुनाव जीता-मौरिसियो मेकरी
  • 26 नवंबर 2015, भारत भर में पहले संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए जिस वर्ष में स्वीकार किया गया -1949
  • उस व्यक्ति का नाम जिसे 26 नवंबर, 2015 को भारत में रेडीफ्यूजन/ एडेलमैन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया- विनोद मूर्ति

0 comments:

Post a Comment