वैंकैया नायडू ने दिल्ली के विकास और सड़कों से भीड़ के दबाब को कम करने के लिए 3,250 करोड़ रुपए की विशेष सहायता की घोषणा की-(24-NOV-2015) C.A

| Tuesday, November 24, 2015
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 23 नवम्बर 2015 को दिल्ली के विकास और इसकी सड़कों से भीड़-भाड़ कम करने के लिए तीन हजार दो सौ पचास करोड़ रूपये की विशेष मदद की घोषणा की. इस अभियान में दिल्ली के तीनों नगर निगम एक साथ सरकार का सहयोग करेंगे.

दिल्ली के विकास हेतु निर्धारित कार्य योजना
  • योजना के तहत प्राइवेट कम्पनी के माध्यम से 343 स्लैम क्षेत्रों का पुनर्वास कराया जाएगा.
  • दिल्ली की सड़कों पर भीड़ के दबाब को कम करने हेतु बनायी जाने वाली नई सड़कों की भूमिति, अन्दर पास, फ्लाई ओवर, जाम वाले स्थलों को चिन्हित करने में दिल्ली सरकार मदद करेगी.
  • आर्थिक तंगी के कारण उत्तरी निगम में अपूर्ण कार्य रानी झाँसी ग्रेड सेपरेटर को पूरा करने हेतु 85 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए.
  • 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक "स्वच्छ दिल्ली अभियान" की घोषणा की गयी.
  • निजी संस्था आईएल एंड एफएस पर्यावरण इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज लिमिटेड और दिल्ली नगर निगम के बीच 500 मीट्रिक टन क्षमता का रिसाइकिलिंग आधारित प्रसंस्करण संयंत्र पूर्वी रियायत समझौते के अनुसार शास्त्री पार्क में संचालन शुरू कर दिया गया. जिसका उद्घाटन रिमोट के माध्यम से शहरी विकास मंत्री ने किया.

0 comments:

Post a Comment