http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- वह संस्थान जो हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल का आधिकारिक साझेदार बना -एनटीपीसी
- जिस संस्था ने रूस की डोपिंग निरोधक एजेंसी को निलंबित किया - वाडा
- एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी का नाम- जोकोविच
- आठवां जूनियर एशिया कप खिताब विजेता- भारतीय जूनियर हॉकी टीम
- जिस देश ने ट्रैक एशिया कप साइकलिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया-भारत
- जिस मंत्री ने बलरामपुर में सुशासन एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया- रेल मंत्री सुरेश प्रभु
- जिसको ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया -स्वाति दांडेकर
- विशाखापत्तनम उद्घोषणा का मुख्य विषय - आपदा प्रबंधन
- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिस बैंक ने प्रतिनिधि कार्यालय खोला-एक्सिस बैंक
- जिसके द्वारा तमिलनाडु बाढ़ राहत सहायता के रूप में 939 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशी अनुमोदित की गयी– केंद्र सरकार
- सिक्किम के मुख्यमंत्री जिनके साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुलाकात की –श्री पवन चामलिंग
- जिस देश के राष्ट्रपति ने मटाले में महात्मा गांधी इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया- श्रीलंका
- जिस विषय पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया - समावेशी विकास
- जिस मंत्री ने दिल्ली के विकास और सड़कों से भीड़ के दबाब को कम करने के लिए 3,250 करोड़ रुपए के बोनांजा की घोषणा की - वैंकैया नायडू
- जिस मंत्री ने पारिवारिक चिकित्सकों से निवारक और प्रोत्साहक स्वास्य् देखभाल में योगदान करने का आग्रह किया - स्वास्थ्य मंत्री
- डिश टीवी के नए सीईओ के रूप में नियुक्त व्यक्ति- अरुण कुमार कपूर
- जिसने एशिया में बुनियादी सुविधाओं का 'स्थायी समर्थन करने के लिए 16 बिलियन डॉलर के कार्यक्रम की योजना बनायी- एडीबी, जापान
- गोवा, अंतर्राष्ट्री य फिल्मव समारोह में जिस खंड का उद्घाटन किया गया- न्यूक होराइजन्सक फ्रॉम नार्थ ईस्टस
- जिस मंत्री ने वनस्प्ति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, फरीदाबाद का निरीक्षण किया - केन्द्री य कृषि एवं किसान कल्या्ण
- भारत और मलेशिया ने जिस विषय पर दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये- साइबर सुरक्षा और प्रशासन
0 comments:
Post a Comment