इंफोसिस साइंस फाउंडेशन द्वारा इंफोसिस पुरस्कार-2015 के विजेताओं की घोषणा-(27-NOV-2015) C.A

| Friday, November 27, 2015
इंफोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) ने 16 नवम्बर 2015 को छह श्रेणियों में इंफोसिस पुरस्कार 2015 के विजेताओं की घोषणा की. 

इन श्रेणियों में इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं.
प्रत्येक श्रेणी के लिए पुरस्कार में 65 लाख रूपये नगद, 22 कैरेट गोल्ड मेडल और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. विजेताओं का चयन प्रख्यात वैज्ञानिकों और दुनियाभर के प्रोफेसरों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया.

•    मानविकी श्रेणी के विजेता हैं न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के ग्लोबल नेटवर्क विजिटिंग प्रोफेसर ऑफ फिलॉसफी और किंग्स कॉलेज लंदन के डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी के रीकरेंट विजिटिंग प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी. 
•    जीवन विज्ञान श्रेणी के विजेता हैं इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी),नई दिल्ली के स्ट्रक्चरल एंड कंप्यूटेशनल बायोलॉजी ग्रुप के डॉ अमित शर्मा.
•    गणितीय विज्ञान श्रेणी के विजेता हैं रामकृष्ण मिशन विवेकानंद युनिवर्सिटी, बेलूर मठ, हावडा के गणित के एसोसिएट प्रोफेसर महान महाराज.
•    भौतिक विज्ञान श्रेणी के विजेता हैं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूक्लियर एंड एटॉमिक फिजिक्स (डीएनएपी) के प्रोफेसर जी रवीन्द्र कुमार. 
•    सामाजिक विज्ञान श्रेणी के विजेता हैं सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च, नई दिल्ली के सीनियर फेलो डॉ श्रीनाथ राघवन. 
•    इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के विजेता हैं, जवाहर लाल नेहरू सेंटर, बंगलौर में सैद्धांतिक विज्ञान यूनिट, एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के प्रोफेसर उमेश वाघमारे.

इंफोसिस पुरस्कार 2015  के लिए पुरस्कार वितरण समारोह नई दिल्ली में 13 फरवरी 2016  को आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विजेताओं को सम्मानित करेंगे.

0 comments:

Post a Comment