भारतीय खिलाड़ियों ने 6 नवम्बर 2015 को यूनान के पोर्टो कारेस में संपन्न विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 11 पदक जीते.
भारत ने कुल पांच स्वर्ण, तीन रजत तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त किये. एम महालक्ष्मी (अंडर 18), आर वैशाली (अंडर 14), आर प्रगान्दा (ओपन अंडर 10) रक्षिता रवि (अंडर 10) एवं भरत सुब्रह्मण्यम (अंडर 8) ने स्वर्ण पदक जीते.
इस प्रतिस्पर्धा के 12 वर्गों में भारत के 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
भारत ने कुल पांच स्वर्ण, तीन रजत तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त किये. एम महालक्ष्मी (अंडर 18), आर वैशाली (अंडर 14), आर प्रगान्दा (ओपन अंडर 10) रक्षिता रवि (अंडर 10) एवं भरत सुब्रह्मण्यम (अंडर 8) ने स्वर्ण पदक जीते.
इस प्रतिस्पर्धा के 12 वर्गों में भारत के 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
0 comments:
Post a Comment