मिशेल पेन मेलबोर्न कप जीतने वाली पहली महिला जॉकी-(05-NOV-2015) C.A

| Thursday, November 5, 2015
मिशेल पेन 3 नवम्बर 2015 को 6.2 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर राशि वाली मेलबोर्न कप जीतने वाली पहली महिला जॉकी बनीं.
पेन ने प्रिंस ऑफ पेनजेंस (थोरोगब्रेड) घोड़े पर सवार होकर ऑस्ट्रेलिया की सबसे प्रतिष्ठित घुड़दौड़ मेलबोर्न कप में जीत प्राप्त की.
पेन का जन्म  29 सितंबर 1985 को हुआ था. उन्होंने अपनी पहली रेस बेलारेट में जीती थी. पेन ने 10 अक्टूबर 2009 को एलीज वोंडे घोड़ी (Allez Wonde) पर सवार होकर कॉलफील्ड रेस कोर्स में अपनी पहली ग्रुप वन रेस, तुरक हैंडीकैप (Toorak Handicap) जीती. इसके बाद वह कॉलफील्ड कप में सवारी करने वाली तीसरी महिला जॉकी बनीं. वर्ष 2010 में पेन ने योसि (Yosei) पर सवार होकर कॉलफील्ड रेस कोर्स में आयोजित थाउजेंड गिनीज में जीत हासिल की.
मेलबोर्न कप के बारे में
मेलबोर्न कप ऑस्ट्रेलिया में सबसे प्रतिष्ठित घुड़दौड़ में से एक है. यह दौड़ मेलबोर्न, विक्टोरिया में फ्लेमिंग्टन रेसकोर्स पर विक्टोरिया रेसिंग क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष नवंबर के पहले मंगलवार को सांयकाल 3 बजे शुरू होती है 3200 मीटर से अधिक दूरी तक आयोजित की जाती है.

0 comments:

Post a Comment