ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की-(22-NOV-2015) C.A

| Sunday, November 22, 2015
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने 17 नवंबर 2015 को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैग्रा (563) और डेनिस लिली (355) के बाद जॉनसन चौथे स्थान पर हैं. जॉनसन वर्ष 2009 और 2014 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वर्ष 2014 में ही आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 22.13 के औसत से 2065 रन भी बनाए.
मिशेल जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों की 140 पारी में 28.10 की औसत से कुल 313 विकेट हासिल किए और 153 एकदिवसीय मैचों में 25.26 के औसत से उनके नाम 239 विकेट दर्ज हैं. 30 टी-20 मैचों में उन्होंने 38 विकेट प्राप्त किए.
मिशेल जॉनसन से पहले आस्ट्रैलिया के ही माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, रेयान हैरिस, क्रिस रोजर्स और शेन वाटसन भी संन्यास ले चुके हैं.
जॉनसन ने 8 नवंबर 2000 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, जबकि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 10 दिसंबर 2005 को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था.

0 comments:

Post a Comment