महाराष्ट्र की शतरंज खिलाड़ी सृष्टि पांडे ने 18 नवम्बर 2015 को अखिल भारतीय इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता.
यह टूर्नामेंट नागपुर तालुका शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराया गया था जिसका समापन नागपुर स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति हॉल, रेशीमबाग में हुआ.
चौदह वर्षीय पांडे ने मध्य प्रदेश के अवध चैतन्य के साथ पॉइंट शेयर करते हुए नौंवें एवं अंतिम राउंड में, स्विस लीग टूर्नामेंट के दौरान, प्रत्येक दौर में साढ़े सात पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की.
टाई ब्रेकर राउंड के दौरान आन्ध्र प्रदेश के शीर्ष वरीयता प्राप्त विनय कुमार मत्ता चौथे स्थान पर रहे. रेलवे के खिलाड़ी तीसरी वरीयता प्राप्त फाइड मास्टर सौरव खेरडेकर सातवें स्थान पर रहे.
यह टूर्नामेंट नागपुर तालुका शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराया गया था जिसका समापन नागपुर स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति हॉल, रेशीमबाग में हुआ.
चौदह वर्षीय पांडे ने मध्य प्रदेश के अवध चैतन्य के साथ पॉइंट शेयर करते हुए नौंवें एवं अंतिम राउंड में, स्विस लीग टूर्नामेंट के दौरान, प्रत्येक दौर में साढ़े सात पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की.
टाई ब्रेकर राउंड के दौरान आन्ध्र प्रदेश के शीर्ष वरीयता प्राप्त विनय कुमार मत्ता चौथे स्थान पर रहे. रेलवे के खिलाड़ी तीसरी वरीयता प्राप्त फाइड मास्टर सौरव खेरडेकर सातवें स्थान पर रहे.
0 comments:
Post a Comment