करेंट अफेयर्स सारांश: 6 नवम्बर 2015 की। -(07-NOV-2015) C.A

| Saturday, November 7, 2015
iastyyari.blogspot.in पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • फीफा द्वारा जारी अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम –बेल्जियम
  • तंज़ानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति का नाम - सामिया सुलुहू हसन
  • रीबूटिंग इंडिया: रियलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशन्स के लेखक हैं - नंदन निलेकणी एवं विराल शाह
  • बोस्निया एवं सर्बिया के बीच पहला संयुक्त सत्र आयोजित किये जाने वाला स्थान –सराजेवो
  • भारतीय गेंदबाज़ जिन्होंने भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया - आर अश्विन
  • उच्चतम न्यायालय ने केरल सरकार के लॉटरी के किस प्ररूप को प्रतिबंधित करने वाले फैसले को सही ठहराया – ऑनलाइन
  • भारत ने इस देश के साथ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर समझौते पत्र को मंजूरी दी –बेल्जियम
  • इस देश ने सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की घोषणा – फ्रांस
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा 6 नवम्बर को इस दिवस के रूप में मनाया जाता है –‘इंटरनेशनल डे फॉर प्रीवेंटिंग एक्स्प्लॉयटेशन ऑफ़ एनवायरमेंट इन वार एंड आर्म्ड कनफ्लिक्ट”
  • इस उच्च न्यायलय ने वर्ष 2015 के नवम्बर माह में ट्रांसजेंडर को सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त करने के फैसले को स्वीकृति प्रदान की – मद्रास
  • जिस प्रसिद्ध फ्रेंच बुद्धिजीवी का संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 नवंबर 2015 को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया- रेने गिरार्ड
  • जिस राज्य सरकार ने अमरुत कार्य योजना के तहत 1656 करोड़ रुपये का प्रावधान किया- मध्य प्रदेश
  • वह फसल जिसके लिए सीसीईए ने 2015-16 सत्र की न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की- रबी
  • 21वां इंकोफायरा आयोजित किया जाने वाला स्थान - बंगलुरु

0 comments:

Post a Comment