विदेशी जासूसों के बारे में खबर देने हेतु चीन ने हॉटलाइन शुरू किया-(05-NOV-2015) C.A

| Thursday, November 5, 2015
विदेशी जासूसों के बारे में खबर देने हेतु चीन ने नवंबर 2015 के प्रारंभ में हॉटलाइन शुरू किया. चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों ने जासूसी रोधी सार्वजनिक हॉटलाइन की शुरूआत की, ताकि संदिग्ध विदेशी जासूसों के बारे में खबर दी जा सके. हाल ही में चार जापानी नागरिकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.
हॉटलाइन में विदेशी संगठनों और लोगों को लक्षित किया जाएगा जो या तो जासूसी करते हैं या फिर दूसरे लोगों को जासूसी करने के लिए उकसाते हैं या उन्हें प्रायोजित करते हैं. चीनी की सरकारी ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, विदेशी संगठनों या व्यक्तियों के कहने पर चीन की जासूसी करने वाले देशी संगठनों या व्यक्तियों को दंडित किया जाएगा.
विदित हो कि जिलिन में कई सैन्य प्रतिष्ठान हैं और यह पूर्वी चीन सागर के तट पर स्थित तटीय प्रांत है. इसकी समुद्री सीमा जापान से लगती हुई है. जिसके साथ चीन का निर्जन प्रायद्वीपों को लेकर विवाद चल रहा है.

0 comments:

Post a Comment