भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज को 14 नवंबर 2014 को सुमित्रा चरत राम लाइफटाइम पुरस्कार
के लिए चुना गया. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली 17 नवंबर 2014
को उन्हें यह सम्मान सौंपेंगे. वर्ष 1952 में
श्रीराम भारतीय कला केंद्र (एसबीकेके) की संस्थापक सुमित्रा चरत राम की स्मृति में
वर्ष 2011 से यह पुरस्कार शुरू किया गया.
पंडित जसराज से संबंधित मुख्य तथ्य
पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार (हरियाणा) में हुआ. उनके पिताजी पंडित मोतीराम जी स्वयं मेवाती घराने के एक विशिष्ट संगीतज्ञ थे. पं. जसराज को संगीत की प्राथमिक शिक्षा अपने पिता से ही मिली. इसके पश्चात् उन्होंने मेवाती घराने के महाराणा जयवंत सिंह वाघेला से तथा आगरा के स्वामी वल्लभदास से संगीत विशारद प्राप्त किया. उन्हें वर्ष 2000 में भारत सरकार ने पदम् विभूषण से सम्मानित किया.
0 comments:
Post a Comment